नई दिल्ली. आईपीएल 2018 की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन इसको लेकर सटोरियों ने सनसनीखेज खुलासा किया है. सटोरियों के अनुसार आईपीएल पहले से फिक्स है. सटोरियों ने तो यहां तक बता दिया कि कौन सी टीम 2018 में आईपीएल जीतने वाली है. वहीं सटोरिये ये भी बता रहे हैं कि किस टीम के इस टाइटल को जीतने के सबसे कम आसार है. सटोरियों की माने तो अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2018 जीतने के सबसे कम आसार है. सट्टा बाजार के अनुसार आठवें नंबर पर राजस्थान को सबसे कम 9.5 रुपये प्रति सौ भाव मिल रहा है.
7वें पायदान पर शाहरुख खान की केकेआर का नंबर है, सट्टा बाजार में कोलकाता नाइट राइडर्स पर 7.50 रुपये प्रति सौ का भाव मिल रहा है. बता दें कि केकेआर इस बार गौतम गंभीर की जगह दिनेश कार्तिक की कप्तानी में खेल रही है. वहीं 6वें पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स है जिसे 7 रुपये प्रति सौ का भाव मिल रहा है.
वहीं अगर टॉप 3 टीमों की बात करें तो तीसरे स्थान पर है सनराइजर्स हैदराबाद, जिसका भाव 6.40 रुपये प्रति सौ रुपए है. सटोरियों और सट्टा बाजार के अनुसार इस बार आईपीएल जीतने की दूसरे सबसे बड़ी दावेदार रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस है. मुंबई को 5.2 रुपये प्रति 100 रुपए का भाव मिल रहा है. वहीं सट्टा बाजार और सटोरियों की पहली पसंद भारतीय कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है. जिसे आईपीएल 2018 जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. RCB को 4.70 रुपये प्रति सौ का भाव मिल रहा है.
IPL 2018 CSK vs KKR at Chennai Highlights: चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, कोलकाता को 5 विकेट से हराया
उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड कब लागू होगा, ये फाइनल हो गया है। सीएम पुष्कर…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…