शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उठाया गया है. कोलकाता की टीम ने अपने सफल कप्तान रहे दिल्ली के क्रिकेटर गौतम गंभीर से ही अपना नाता तोड़ लिया है. केकेआर ने गौतम गंभीर को छोड़ा तो वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन को अपने साथ रखा है. गंभीर कोलकाता की टीम के साथ 2011 से लेकर 2017 तक जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने 2537 रन बनाए. यही नहीं, उन्होंने अपनी टीम के दो बार- 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीतने में भी अहम रोल निभाया.
मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सबसे सफल कप्तान गौतम गंभीर को रिलीज कर दिया है. लेकिन केकेआर ने आंद्रे रसेल और ऑफ स्पिनर सुनील नरेन को रिटेन करने का फैसला लिया, जो काफी चौंकाने वाला था. 2011 से गौतम गंभीर केकेआर से जुड़े हुए हैं और दो बार अपनी कप्तानी में टीम को खिताब दिला चुके हैं. मगर टीम मैनेजमेंट का कहना है कि गंभीर को रणनीति के तहत रीटेन नहीं किया गया है.
सूत्रों का कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि केकेआर वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ियों की कद्र नहीं करती. ऐसा केवल रणनीति के तहत किया गया है. हम उन्हें नीलामी के जरिए या फिर राइट टू मैच के जरिए भी अपने साथ बरकरार रख सकते हैं. गौतम भी हमारी योजना के बारे में जानते हैं.’ इससे पहले गंभीर ने एक न्यूज वेबसाइट से कहा था, ‘केकेआर उनके दिल के बेहद करीब है. जबकि, दिल्ली उनका होम टाउन है. वह टीम की ओर से खेलने में बिल्कुल अटपटा महसूस नहीं करेंगे.
गंभीर की कप्तानी में केकेआर टीम ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. गौतम गंभीर इस फॉर्मेट में जोरदार फॉर्म में रहते है. पिछले सीजन में भी उन्होंने 16 मुकाबलो में 495 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 128.02 का रहा. अगर केकेआर उन्हें रिटेन नहीं करता है तो फिर गंभीर खिलाड़ियों के उस पूल में चले जाएंगे जहां उनकी बोली लगेगी. उस वक्त भी केकेआर के पास उनकी अधिकतम बोली के बराबर की कीमत चुका कर राइट टू मैच के तहत उन्हें वापिस हासिल करने का मौका होगा.
Gambhir after not being retained by KKR. #IPLRetention pic.twitter.com/JmdQRAgjrp
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) January 4, 2018
Now, who is spreading this news? that Shahrukh Khan did not retain Gautam Gambhir in Kolkata Knight Riders because Gambhir supports the Indian Army very much😂#IPLRetention
— Conqueror (@India_se_hu) January 4, 2018
What SRK did to Gautam Gambhir at #IPLRetention pic.twitter.com/ix8DTkJjS9
— Moody Motu (@MoodyMotu) January 4, 2018
https://twitter.com/Rohit_Sardana_/status/948924428456402945
Deserving Candidates not Retained by Delhi in 2018#IPLRetention pic.twitter.com/7In7XSb0MD
— Ritik (@RitikRai619) January 4, 2018
Teen mein se ek bhi seat nahin mili #IPLRetention pic.twitter.com/V5cSLdu1p6
— Corporate Slave (@CorporateDalit) January 4, 2018
https://twitter.com/firkiii/status/948908953198456832
https://twitter.com/anandjiiii/status/949099487020003328
https://twitter.com/MeSelfUtkarsh/status/948992321646809088
KKR team owners cannot retain #GautamGambhir in their team, even though his captaincy change the fortunes of KKR..
What might be the reason🤔🤔
Well Gambhir supports #IndianArmy could be one.#IPLRetention— Ek Sanatani 🇮🇳 (@OpinionGuruu) January 4, 2018
#Gautamgambhir
Gautam bhai ki Deshbhakti ko satsriakal n salaam
Srk ki bewafai apki deshbhakti ka inaam— jaspal singh bedi (@bedijaspal) January 4, 2018
OMG अनुष्का शर्मा केपटाउन में बैकपैक टांगे विराट कोहली को छोड़ सड़क पर किसके साथ डांस कर रही हैं