बैंगलोर: शनिवार को दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. आईपीएल के 11वें सीजन के 19वें मुकाबले में बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से मात दी. रॉयल चैलेंज बैंगलोर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए. 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर ने एबी डि विलियर्स के 39 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी की बदौलत ये मैच आसानी से जीत लिया. डिविलियर्स ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और पांच छक्के लगाए. बैंगलोर की टूर्नमेंट में यह 5 मैचों में दूसरी जीत है. वह अब पॉइंट टेबल में वह 5वें नंबर पर है. जबकि दिल्ली अभी तक केवल 1 जीत ही दर्ज कर पाया है. डीविलयर्स को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
मैच के 15वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 गेंदों पर 48 रन की दरकार थी. उस समय गेंदबाजी करने आए क्रिस मॉरिस को डिविलिर्स ने सीधा उठाकर सामने छक्का जड़ा. गेंद कमेंट्री बॉक्स के करीब जाकर गिरी. शॉट और गेंद की दूरी देखकर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैरान नजर आए और फिर तालियां बजाने लगे. 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर थर्ड मैन पर डीविलियर्स ने चौका लगाया. और अगली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर एक और चौका जड़कर डीविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से जीत दिला दी.
IPL 2018: शर्त लगा लीजिए ट्रेंट बोल्ट का ये कैच देख आप भी कहेंगे, वाह मजा आ गया
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…