Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: शतक मारा शेन वॉटसन और क्रिस गेल ने लेकिन ट्रोल हो रही है आरसीबी

IPL 2018: शतक मारा शेन वॉटसन और क्रिस गेल ने लेकिन ट्रोल हो रही है आरसीबी

11वें सीजन की नीलामी से पहले बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने गेल और वॉटसन दोनों को ही रीटेन ना करने का फैसला किया था. वहीं नीलामी के दौरान भी टीम ने इन खिलाड़ियों को नहीं खरीदा.

Advertisement
IPL 2018: शतक मारा वॉटसन और गेल ने लेकिन ट्रोल हो रही है RCB
  • April 21, 2018 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी दर्शकों की फेवरेट टीम आरसीबी, ऐसी टीम जिसमें विराट कोहली, एबी डी विलियर्स जैसे कई बड़े खिलाड़ियों के बावजूद है लेकिन फिर भी पिछले 10 साल में आज तक एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी. अब हर बार की तरह इस बार भी आरसीबी का प्रदर्शन खराब ही रहा है. 4 में से 3 मैच हारकर आरसीबी अंकतालिका में सातवें नंबर पर है, आरसीबी के लिए ज्यादा बुरी खबर ये है कि जिन खिलाड़ियों को उन्होंने इस बार अपनी टीम में शामिल नहीं किया वह सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं खासकर शेन वॉटसन और क्रिस गेल के शतकीय पारियां खेलने के बाद आरसीबी को खूब ट्रोल किया जा रहा है.

https://twitter.com/itsmeRohit45/status/987410248271998976

 

 

https://twitter.com/barrybharath7/status/987372570365149184

बीसीसीआई का फैसला, टीम इंडिया नहीं खेलेगी डे-नाइट टेस्ट मैच

वीरेंद्र सहवाग का खुलासा, मैंने ग्रेग चैपल की साजिश के बारे में सौरव गांगुली को पहले ही बता दिया था

Tags

Advertisement