Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rajasthan Royals Anthem song: राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च किया नया एंथम ​’फिर हल्ला बोल’

Rajasthan Royals Anthem song: राजस्थान रॉयल्स ने लॉन्च किया नया एंथम ​’फिर हल्ला बोल’

Rajasthan Royals Anthem song Phir Halla Bol: 7 अप्रैल से दुनिया की सबसे लीग आईपीएल की शुरुआत हो रही है. इस बार खिलाड़ियों की शुरुआती नीलामी से लेकर दो पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के फिर से आने से रोमांच का बढ़ना तय है

Advertisement
Rajasthan Royals launch official Anthem song Phir Halla Bol
  • March 19, 2018 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. 7 अप्रैल से दुनिया की सबसे लीग आईपीएल की शुरुआत हो रही है. इस बार खिलाड़ियों की शुरुआती नीलामी से लेकर दो पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के फिर से आने से रोमांच का बढ़ना तय है. धोनी का चेन्नई में आना और राजस्थान में स्मिथ और स्टोक्स का जाना आईपीएल के रोमांच जबरदस्त होने वाला है. राजस्थान रॉयल्स भी फिर से हल्ला बोलने के लिए पूरी तैयार है. स्टीवन स्मिथ की कप्तानी और शेन वॉर्न की कोंचिंग में टीम काफी अच्छा कर सकती है.

खास बात ये है कि जहां मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमें टी-20 के सुपर स्टार्स से हमेशा लैस रही वहीं रॉयल्स की ताकत हमेशा से ही युवा भारतीय खिलाड़ी रहे, जिन में से कई खिलाड़ियों ने आगे जाकर टीम इंडिया की जर्सी पहनी. हालांकि टीम में जो एक दो नामी खिलाड़ी होते है वह अपना काम बखूबी कर जाते हैं.

आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के लिए अपने एंथम को नया रूप देकर क्रिकेट फैंस के सामने पेश किया है. इस एंथम का नाम ‘फिर हल्ला बोल’ रखा गया है. राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बडाले ने कहा है कि हमारा एंथम एकदम अलग है, जो राजस्थान के रंग और महक में डूबा हुआ है. ‘फिर हल्ला बोल’ एथंम हमारे उन क्रिकेट फैंस को समर्पित है, जिन्होंने अपनी टीम को आईपीएल में वापस देखने के लिए इतना लंबा वक्त तक इंतजार किया. उन्होंने कहा कि आईपीएल में टीम की शुरुआत से पहले ही यह सबके दिल पर छा जाएगा. इस एंथम में राजस्थान की लोक गायिका इला अरुण ने आवाज दी है और इसे आधिकारिक रूप से जयपुर में ‘गेम प्लान’ समारोह के दौरान लॉन्च किया गया.

दिनेश कार्तिक की वाइफ से मुरली विजय को हुआ था प्यार, तलाक देकर रचाई थी शादी

फाइनल मैच के हीरो रहे दिनेश कार्तिक बोले, इस खिलाड़ी से मिली मैच फिनिश करने की प्रेरणा

Tags

Advertisement