नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल की जगह पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर प्लेयर कोरी एंडरसन को शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि नाथन कुल्टर-नाइल को चोटिल होने की वजह से आईपीएल के 11वें सीजन से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में आईपीएल की तकनीकी समिति ने नाथन की जगह पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में कोरी एंडरसन को शामिल करने की अनुमति दे दी है. कोरी एंडरसन पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस वर्ष नीलामी के दौरान उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था. जबकि कुल्टरनाइल को आरसीबी ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.
बोर्ड ने कहा है कि कोरी एंडरसन को खिलाड़ियों के लिए जारी नियम के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को ‘रजिस्टर्ड एंड अवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) से किसी खिलाड़ी को नाथन कुल्टर-नाइल के स्थान पर शामिल करने की अनुमति दी गई थी. इस अनुमति के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने नाथन कुल्टर नाइल के स्थान पर एंडरसन को उनकी आधार राशि दो करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. इस टूर्नमेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम रविवार 8 अप्रैल से अपने अभियान की शुरुआत अपने घरेलू मैदान से करेगी.
पिछले 10 सीजन में एक भी खिताबी अपने नाम कर पाई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार भी विराट कोहली की अगुवाई में पुरानी बातों को भुलकर नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी. बैगलोर की टीम अपनी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है लेकिन गेंदबाजी इस टीम की कमजोरी साबित होती हुई आई है.
क्रिकेट के बाद जहन्नुम बन गई इन स्टार क्रिकेटर्स की जिंदगी, कोई है ड्राइवर कोई सिलता है कपड़े
VIDEO: 4,4,4,6,4, खाने के बाद रबाडा ने उखाड़ फेंका वॉर्नर का विकेट, वीडियो वायरल
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…