IPL 2018 DD vs MI 9th match Live Cricket Score: एविन लुईस के रूप में मुंबई इंडियंस को पहला झटका लगा. आउट होने से पहले उन्होंने 28 गेंदों में 48 रन बनाए थे. लुईस को जेसन रॉय ने राहुल तेवतिया की गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया. लुईस के बाद मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका 11वें ओवर में लगा जब राहुल तेवतिया ने सूर्य कुमार यादव को एलबीडब्ल्यू कर दिया.
दिल्ली डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को शनिवार को खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला है. वहीं मुंबई इंडियंस ने यह मैच गंवा कर हार की हैट्रिक लगाई है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 194 रन बनाए और दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट दिया. जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए आईपीएल 11 सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.
मुंबई टीम अपने घरेलू मैदान पर अजेय मानी जाती है लेकिन चेन्नई ने पहले मैच में उन्हें घर पर ही हराया था. ऐसे में इस मैच में मुंबई को जीत के लिए पूरा जोर लगाना होगा. पहले दोनों मैचों में बल्लेबाजी टीम की कमजोर कड़ी रही है. कप्तान रोहित शर्मा, एविन लुईस, कायरान पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव जैसे आक्रामक बल्लेबाजों भी टीम के लिए बड़ा स्कोर नहीं बना सके. गेंदबाजों में युवा मयंक मारकंडे ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है लेकिन टीम के प्रमुख गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन पहले दो मैचों में कुछ खास नहीं रहा. मुमकिन है कि इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हो. अगर पांड्या की वापसी होती है वो मिचेल मैक्लेनाघन भी प्लेइंग इलेवन में दोबारा शामिल हो सकते हैं.
IPL 2018 mumbai Indians vs Delhi Daredevils dd vs mi at wankhede stadium Mumbai LIVE Cricket score updates
अंतिम ओवर मुस्तफिजुर रहमान डाल रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान हीरो भी बन सकते हैं और विलेन भी. जेसन रॉय ने पहली गेंद को कवर्स के ऊपर से चार रन बनाए, पांच गेंदों पर चाहिए सात रन. जेसन रॉय ने अगली गेंद को छक्के के लिए भेज दिया, स्कोर बराबर हो गया है. दिल्ली को एक रन की जरूरत है. तीसरी गेंद मुस्तफिजुर रहमान की खाली रही. अगली फिर डॉट रही. लगातार तीसरी डॉट बॉल. अखिरी गेंद पर जेसन रॉय ने रन बनाकर दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से जीत दिला दी
जसप्रीत बुमराह ने केवल पांच रन दिए. अंतिम छह गेंदों पर चाहिए 11 रन. मुकाबले में रोमांच बरकरार, रहमान आखिरी ओवर करेंगे
मुस्तफिजुर रहमान आए हैं 18वें ओवर में, पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने एक रन लेकर स्ट्राइक जेसन रॉय को दी है. जेसन रॉय ने अंतिम गेंद पर चौका लगाया. अच्छा ओवर रहा दिल्ली के लिए. 12 गेंदों पर 16 रन बनाने होंगे
जसप्रीत बुमराह आए हैं 17वें ओवर में. दूसरी गेंद पर जेसन रॉय ने चार रन जड़ दिए. चौथी गेंद पर फिर चार रन बनाए. जेसन रॉय कुछ अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं. लगता है कि दिल्ली को जिताकर ही दम लेंगे
ग्लेन मैक्सवेल को पांड्या भाईयों ने चलता किया, क्रुणाल की धीमी गेंद जिसपर मैक्सवेल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टाइमिंग बिल्कुल नहीं, हार्दिक पांड्या का जबरदस्त कैच, दिल्ली ने मैच में वापसी कर ली है
क्रुणाल पांड्या (11.5 ओवर) पर ऋषभ पंत ने लंबा शॉट लगाना चाहा. कीरोन पोलार्ड ने दर्शनीय कैच लपका, पंत फिर से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन इस बार गेंद काफी धीमी थी, पोलार्ड ने कोई गलती नहीं की
ऋषभ पंत ने अकिला धनंजय (9.5 ओवर) पर जोरदार छक्का लगाया. इस ओवर को अपना बना लिया ऋषभ पंत ने. दस ओवर में 104 रन बना लिए हैं दिल्ली डेयरडेविल्स ने, जेसन रॉय ने 50 रन बनाए केवल 27 गेंदों पर
मयंक मार्केंडय की गेंद पर जेसन रॉय ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाया, मिडऑफ पर. उन्होंने पहली गेंद पर और पांचवीं गेंद पर दो चौके भी लगाए, इसके बाद अकिला के ओवर में भी पंत ने 2 गगनचुंबी छक्के लगाए
दिल्ली की टीम वापसी करते हुए, गंभीर के आउट होने के बाद रिषभ पंत और जेसन रॉय शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, दोनों ही बल्लेबाज लगातार बड़े शॉट खेल रहे है, मुंबई को जल्द से जल्द विकेट लेने होंगे
मुस्तफिजुर रहमान ने गौतम गंभीर को रोहित शर्मा को लपकवाकर उसे पहला झटका दिया, रहमान की धीमी गेंद जिसे गंभीर समझ नहीं सके और अपना विकेट गंवा बैठे
अगले ओवर में हार्दिक पांड्या की पहली गेंद पर गौतम गंभीर ने खूबसूरत चौका लगाया, इसके बाद रॉय ने उनकी गेंद पर 2 छक्के जड़े, उसके बाद फिर गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका, हार्दिक के ओवर में 21 रन बने
मुस्तफिजुर रहमान आए हैं चौथे ओवर में. लगातार चार गेंदबाजों को आजमाया कप्तान रोहित शर्मा ने. खतरनाक गेंदबाज हैं. केवल चार रन दिए हैं. दिल्ली डेयरडेविल्स चार ओवर में 29 रन, दिल्ली को अब रन रेट बढ़ाने की जरुरत
तीसरा ओवर और तीसरा गेंदबाज. जसप्रीत बुमराह आए हैं इस ओवर में. शुरुआती दो गेंदों पर गौतम गंभीर को छकाया, लेकिन तीसरी पर दो रन दिए. इस ओवर में केवल यही दो रन गए. अच्छा ओवर
दूसरे ओवर में श्रीलंका के मिस्ट्री गेंदबाज अकिला धनंजय आए हैं. जेसन रॉय ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर स्वागत किया. चौथी गेंद पर जेसन रॉय ने फिर चौका लगाया. दिल्ली ने दो ओवर में बनाए 23 रन
जेसन रॉय ने तीसरी गेंद पर जोरदार टाइमिंग के साथ पंच किया और चौका गया दनदनाता हुआ, उसके बाद आखिरी गेंद पर गंभीर ने लेग साइड में चौका जड़ा, हार्दिक के पहले ओवर में 11 रन बने
दिल्ली के ओपनर गंभीर और जेसन रॉय ओपनिंग के लिए आए हैं, वहीं मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या पहला ओवर करेंगे
ट्रेंट बोल्ट कर रहे हैं आखिरी ओवर. मुंबई इंडियंस के सामने 200 रन बनाने की चुनौती. अकिला धनंजय और मयंक खेल रहे हैं. पहले हाफ में दिल्ली के गेंदबाज पिटे थे तो दूसरे में उन्होंने शानदार वापसी कर दिखाई. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 194 रन बनाए. अकिला धनंजय चार और मयंक दो रन बनाकर नाबाद रहे
क्रुणाल पांड्या ने 11 रन बनाए 10 गेंदों पर. इस समय हार्दिक और अकिला धनंजय क्रीज पर हैं. छठा विकेट 185 रन पर गिरा. मुंबई इंडियंस ने लगातार विकेट खोए जिससे उसकी रन गति पर भी असर पड़ा. एक समय 200 से ऊपर जाता स्कोर 200 के अंदर सिमट सकता है
ट्रेंट बोल्ट (17.3 ओवर) ने मुंबई को पांचवां झटका दिया. रोहित शर्मा को जेसन रॉय के हाथों लपकवाया. रोहित शर्मा ने 15 गेंदों पर 18 रन बनाए. दो चौके भी लगाए. 179 रन पर मुंबई ने गंवाया ये विकेट
डेनिएल क्रिश्चियन ने इशान किशन को चलता किया, खराब शॉट खेलकर किशन क्लीन बोल्ड किया, किशन ने 44 रन की पारी खेली,कीरोन पोलार्ड पहली गेंद पर पवेलियन लौटे, क्रिश्चियन ने पोलार्ड को भी क्लीन बोल्ड किया
14 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट पर 149 रन हो गया है. 200 से ज्यादा रन बनते दिख रहे हैं, किशन लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, अब वह बड़े शॉट खेलने के साथ समझदारी से भी खेल रहे हैं, शमी के दूसरे ओवर में भी उन्होंने 2 चौके जड़े
रोहित शर्मा ने ग्लेन मैक्सवेल (11.2 ओवर) पर चौका जमाकर अपने को लय में लाने का काम किया, इसके बाद इशान ने भी मैक्सवेल की गेंद पर चौका जड़ा, मैक्सवेल ने लेग स्टंप पर गेंद की जिसे किशन ने स्वीप कर दिया, इसके बाद तेवातिया के ओवर में किशन ने छक्के और चौका जड़ा, मुंबई की गाड़ी फिर से पटरी पर लौटी
सूर्यकुमार यादव ने एलबीडब्ल्यू के खिलाफ रिव्यू लिया, लेकिन आउट करार दिया. राहुल तेवतिया ने दिलाई दिल्ली को दूसरी सफलता, यादव ने 32 गेंद पर 53 रन की पारी खेली, पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया
मुंबई को पहला झटका, एविन लुइस लौटे. राहुल तेवतिया (8.6 ओवर) ने दिलाई पहली सफलता, एविन लुइस ने 28 गेंदों पर 48 रन बनाए. उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए. मुंबई इंडियंस ने पहला विकेट 102 रन पर गंवाया. इशान किशन आए हैं पहला विकेट गिरने के बाद. युवा बल्लेबाज हैं. उन्हें भारत के लिए भविष्य का बल्लेबाज कहा जाता है
मैक्सवेल 8वां ओवर लेकर आए हैं, अच्छा ओवर, केवल 5 रन दिए, पिछले 2 ओवर में दिल्ली ने वापसी की और रनगति पर लगाम लगाई, पिछले 2 ओवर में मुंबई की तरफ से कोई बाउंड्री नहीं लगी
7वां ओवर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए थोड़ी राहत लेकर आया. राहुल तेवतिया ने अस ओवर में केवल तीन रन दिए. पहला ओवर ऐसा रहा जिसमें मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज थोड़ा काबू में नजर आए
डेनियल क्रिश्चियन 6 ओवर करने आए है, उनके ओवर में भी 18 रन बने, लुइस ने उनके ओवर में 3 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया, पावरप्ले खत्म मुंबई का स्कोर 84/0
मोहम्मद शमी ने अपना पहला और पारी का 5वां ओवर किया, लेकिन कहानी वही इस ओवर में भी 14 रन बने, सूर्यकुमार ने उनके ओवर में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा, आपको बता दें कि पिच बिल्कुल फ्लैट है और बल्लेबाजी करना बिल्कुल आसान है
नदीम का दूसरा ओवर महंगा, मुंबई के दोनों ओपनर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं, नदीम के इस ओवर में 12 रन बने, सूर्यकुमार यादव ने 1 चौका और लुइस ने 1 छक्का मारा, 4 ओवर बाद मुंबई का स्कोर 52/0, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में सबसे तेज 50 रनपूरे किए. महज 3.4 ओवर में वो इस मुकाम को पार कर गया.
बोल्ट का दूसरा ओवर महंगा रहा, बोल्ट ने इस ओवर में भी 15 रन दिए, इस ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 2 चौके जड़े, वहीं लुइस ने लॉंग ऑन की दिशा में अच्छा छक्का लगाया, दबाव में दिल्ली
शाहबाज नदीम ने दूसरा ओवर किया, उनके ओवर में भी 10 रन बने हालांकि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, ओवर में 1 चौका पड़ा वह भी मिस फिल्ड का
बोल्ट का पहला ओवर काफी महंगा साबित हुआ, उनके ओवर में 15 रन बने, सूर्यकुमार यादव ने 1 और लुइस ने 1-1 चौके जड़े, 4 रन लेग बाइ के, बोल्ट की खराब गेंदबाजी, सभी गेंद बल्लेबाजों की रडार में
दोनों ही टीम के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं, मुंबई की तरफ से लुइस और सूर्यकुमार यादव ओपनिंग कर रहे हैं, वहीं दिल्ली की तरफ से बोल्ट पहला ओवर कर रहे हैं
दिल्ली डेयरडेविल्स की प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, गौतम गंभीर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डेनिएल क्रिश्चियन, राहुल तेवतिया, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), एविन लुइस, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, मयंक मार्केंडय, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, अकिला धनंजय
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीता और मुंबई इंडियंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया, दिल्ली की टीम में जेसन रॉय और डेनियल क्रिश्चियन टीम में आए हैं, मौरिस और मुनरो को टीम में जगह नहीं मिली, वहीं मुंबई में हार्दिक पांड्या, अकिला धनंजय टीम में आए हैं. बेन कटिंग और प्रदीप सागवान आज के मैच से बाहर
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), एविन लुईस, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, क्रुनाल पांड्या, कायरान पोलार्ड, बेन कटिंग, मयंक मारकंडे, हार्दिक पांड्या, मुस्तफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित प्लेइग इलेवन: गौतम गंभीर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, कॉलिन मुनरो, ट्रेंट बोल्ट, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, श्रेयस अय्यर, राहुल तेवतिया, ऋषभ पंत (विकेटकीपर).