मुंबई. आईपीएल 11 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होगी, मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ में है तो चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है. चेन्नई पर हालांकि सब की नजरें रहेगी क्योंकि वह 2 साल के बैन के बाद दुनिया की सबसे सफलतम लीग में वापसी कर रही है. चेन्नई की टीम ने धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा को रिटेन किया था. इसके अलावा फॉफ ड्यू प्लेसी, ड्वेन ब्रावो टीम में वापस आए हैं. जो पहले भी इस टीम में खेल चुके हैं. इस बार बेशक आर अश्विन टीम में नहीं हैं, लेकिन मुरली विजय की टीम में वापसी हुई है. टीम ने एन जगदीशन और शार्दुल ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. वहीं हरभजन सिंह का टीम में होना चेन्नई के लिए अच्छी खबर है
चेन्नई ने टीम तो अच्छी खड़ी की है लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में किसे उतारेंगे ये देखना दिलचस्प होगा. तो आइये देखते है कि पहले मैच मैच के लिए क्या हो सकती है चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन
पहले ओपनिंग के बारे में बात करते हैं, ओपनर के तौर पर मुरली विजय का नाम तो पक्का है लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन उम्मीद है कि फॉफ ड्यू प्लेसी उनका साथ देते नजर आएंगे. तीसरे नंबर पर सुरेश रैना नजर आ सकते हैं क्योंकि चेन्नई की तरफ से वह तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करते रहे है. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में धोनी, राडयू और वॉटसन है, निचले क्रम पर केदार जाधव और रवींद्र जडेजा अपने बल्लेबाजी से जौहर दिखा सकते है. गेंदबाजी की कमान शर्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह और लुंगिडी संभालेंगे. संभावित प्लेइंग इलेवन के हिसाब से देखे तो गेंदबाजी चेन्नई की थोड़ी कमजोर दिख रही है.
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…