Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: MS धोनी से टिप्‍स लेकर ईशान किशन ने दिखाया दम, 42 गेंदों में जड़ा शतक

IPL 2018: MS धोनी से टिप्‍स लेकर ईशान किशन ने दिखाया दम, 42 गेंदों में जड़ा शतक

बिहार के इस युवा ईशान किशन ने अपनी पारी से सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. साथ ही अब उनके आईपीएल से पहले ऐसा प्रदर्शन करने से विरोधी टीम की सकते में आ गई है.

Advertisement
ईशान किशन
  • March 25, 2018 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः भारतीय खिलाड़ी ऋद्धिमान साहा के बाद अब ईशान किशन ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली. पहले विकेट कीपर बल्लेबाज साहा ने कोलकाता में जे सी मुखर्जी ट्रॉफी में 20 गेंदों पर 102 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया था. अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोड सेफ्टी इलेवन की तरफ से ईशान किशन ने केवल 49 गेंदों में 124 रनों की आतिशी पारी खेली. किशन ने मात्र 42 गेंदों में जड़ा शतक जड़ा. ईशान ने यह पारी टाटा हॉर्न ओके प्लीज टी-20 कप में खेली. ईशान की पारी की मदद से उनकी टीम ने मात्र 14 ओवर में ही बिना विकेट खोए 204 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

बिहार के इस युवा ईशन किशन ने अपनी पारी से सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. साथ ही अब उनके आईपीएल से पहले ऐसा प्रदर्शन करने से विरोधी टीम की सकते में आ गई है. सबसे अहम बात ये है कि ईशान किशन को कुछ समय पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टिप्स दे चुके हैं. जिसके बाद से ईशान किशन की बल्लेबाजी में काफी सुधार देखने को मिला है. बता दें कि ईशान किशन भी धोनी की तरह एक विकेटकीपर बैट्समेन हैं और दोनों ही खिलाड़ी झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. बता दें कि बिहार के युवा क्रिकेटर ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की टीम ने 6.2 करोड़ में खरीदा है. दरअसल ट्रैफिक समस्याओं, सड़क सुरक्षा और ध्वनि प्रदूषण जैसी गंभीर समस्याओं को लेकर टाटा हॉर्न नॉट ओके प्लीज ट्रॉफी मुंबई में खेली जा रही है. जिसका मकसद लोगों को संदेश देना हैं. इस लीग में भारतीय टीम के स्टार प्लेयर शिखर धवन, जसप्रीत, केएल राहुल, सुरेश रैना,समेत कई दिग्गज खेलते नजर आ रहे हैं.

बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ ने छोड़ी कप्तानी, उपकप्तान डेविड वार्नर भी हटे

इंग्लिश दौरे को बड़ी परीक्षा मान रही टीम इंडिया, विराट कोहली के बाद मुरली विजय और रहाणे भी जाएंगे इंग्लैंड

Tags

Advertisement