मोहम्मद शमी ने दिल्ली डेयरडेविल्स की से प्रैक्टिस करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है, इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को उनकें सपोर्ट के शुक्रिया कहा. इस बीच कई यूजर ने हसीन जहां को भी ट्रोल किया
दिल्ली. भारत के तूफानी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तमाम मुश्किलों को पार करते हुए फिर से क्रिकेट के मैदान पर लौट आए हैं. अपनी पत्नी हसीन जहां के आरोपों के बाद उन्होंने आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने फेसबुक पर दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से प्रैक्टिस करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की. शमी ने फेसबुक पर दिल्ली डेयरडेविल्स के ट्रेनिंग सत्र की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वापस आकर खुश हूं, आप सभी के समर्थन के लिए शुक्रिया. शमी के इस पोस्ट को काफी लोगों ने पसंद किया और उन्हें शुभकामनाएं दी. इसी बीच कुछ यूजर्स ने इस पोस्ट के जवाब में शमी की बीवी हसीन जहां को ट्रोल करना भी शुरु कर दिया. वहीं कुछ यूजर्स ने शमी को अपनी बीवी को माफ कर देने की भी अपील की. अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद और हालिया एक्सीडेंट के कारण मोहम्मद शमी काफी परेशानियों में घिरे हुए थे, जिस कारण उनके आईपीएल में खेलने पर भी संशय के बादल छाए हुए थे,
https://www.facebook.com/CircleofCricket.MDShami/photos/a.797274560365635.1073741829.727686597324432/1725815617511520/?type=3
बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई यानी एसीयू तेज गेंदबाज को उनकी पत्नी द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों से दोषमुक्त करार दे दिया और इसके बाद बोर्ड ने उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी दे दी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति यानी सीओए ने एसीयू के अपने प्रमुख नीरज कुमार से इन आरोपों की जांच करने के लिये कहा था कि इस गेंदबाज ने पाकिस्तानी महिला अलिश्बा के जरिये किसी मोहम्मद भाई से पैसे लिये थे. बोर्ड के क्लीन चिट मिलने के बाद शमी ने कहा था कि, ‘मुझ पर बहुत ज्यादा दबाव था लेकिन बीसीसीआई से क्लीनचिट मिलने के बाद मैं राहत महसूस कर रहा हूं. मैं अपने देश के प्रति अपनी वफादारी और प्रतिबद्धता पर सवाल किए जाने से दुखी था. लेकिन मेरा बीसीसीआई की जांच प्रक्रिया में पूरा भरोसा था. मैं मैदान में वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं.’शमी इस बार आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे.
IPL 2018: ये हैं आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वालें टॉप 5 खिलाड़ी, आखिरी दो नाम भारतीय बल्लेबाजों के हैं
Cricket Amazing Facts: IPL में भी नहीं दिखेगा ऐसा बल्लेबाज, जो दर्शकों की फरमाइश पर मारता था छक्के