Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: दिल्ली के खिलाफ आंद्रे रसैल ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि कोई दूसरा बल्लेबाज आसपास भी नहीं

IPL 2018: दिल्ली के खिलाफ आंद्रे रसैल ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि कोई दूसरा बल्लेबाज आसपास भी नहीं

आंद्रे रसैल ने दिल्ली के गेंदबाज मोहम्मद शमी की 9 गेंदें पर (1, 6, 2, 6, 6, 6,1, 6, 6) रन ठोक डाले. मतलब सभी छक्के उन्होंने मोहम्मद शमी के गेंद पर जड़े. इसके साथ ही शमी ने IPL के एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Advertisement
  • April 17, 2018 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता. आईपीएल 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिससे एक क्रिकेटर तो खुश है तो दूसरे के लिए यह शर्मिंदगी की बात है. दरअसल केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसैल ने 12 गेंद पर 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए, दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने इस पारी में एक भी चौका नहीं लगाया.

इस पारी की खास बात ये भी है कि रसैल ने अपनी पारी के सभी 6 छक्के एक ही गेंदबाज को लगाए. उन्होंने दिल्ली के गेंदबाज मोहम्मद शमी की 9 गेंदें पर (1, 6, 2, 6, 6, 6,1, 6, 6) रन ठोक डाले. मतलब सभी छक्के उन्होंने शमी के गेंद पर जड़े. इसके साथ ही शमी ने आईपीएल के एक शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. आईपीएल में ड्वेन ब्रावो और केसी करिअप्पा ने भी एक ही पारी के दौरान एक ही बल्लेबाज को छह छक्के लुटाए हैं.

वैसे आंद्रे रसैल ने ये कारमाना पहली बार नहीं किया है उन्होंने इससे पहले भी ये कारमाना किया है वो भी इसी सीजन में, इससे पहले 10 अप्रैल को उन्होंने इसी आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो की 14 गेंदों में 6 छक्के जड़कर नाबाद 88 रन बनाए थे.रसैल की इस पारी की बदौलत केकेआर ने दिल्ली को 71 रनों से मात दी, रसैल की तूफानी बल्लेबाजी ने केकेआर को एक मजबूती दी है, जिससे वह अब खिताब की प्रबल दावेदार बन गई है,

IPL 2018: नीतीश राणा रहे KKR की जीत के हीरो, मैच के बाद बताई जीत की वजह

IPL 2018: गौतम गंभीर को आई केकेआर की याद, कहा- कोलकाता घर जैसा लग रहा

Tags

Advertisement