नई दिल्ली. आईपीएल शुरु होने में महज दो दिन का समय शेष रह गया है इस बीच दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा अपनी पीठ की तकलीफ की वजह के चलते आईपीएल के ग्यारहवें सीजन से बाहर हो गए है. उनके हटने से दिल्ली की टीम को गेंदबाजी में तगड़ा लगा है. दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कैगिसो रबाडा को 4.2 करोड़ रुपए की कीमत पर रिटेन किया था. बता दें कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज हाल ही में समाप्त हुई है.
इस सीरीज के आखिरी मैच के आखिरी दिन रबाडा ने थकान और कमर दर्द के चलते मात्र 3 ओवर ही गेंदबाजी की थी. जोहानसबर्ग में खेले गए चौथे और अंतिम मैच में चोटिल होने की वजह से वह अब तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में 23 विकेट लेकर रबाडा मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे. दिल्ली 8 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम की कमान इस बार गौतम गंभीर के हाथों में होगी.
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं राजस्थान की टीम एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी है.
शाहिद अफरीदी पर गरजे शिखर धवन बोले-ज्यादा दिमाग मत लगाओ, पहले अपने देश की हालत सुधारो
स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने 6138 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदे BCCI के मीडिया अधिकार
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…