नई दिल्ली. दिल्ली डेयरडेविल्स के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय की शानदार पारी की मदद से दिल्ली ने मुंबई को सात विकेट से मात दी. शनिवार को खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और 8.3 ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया. लेकिन दिल्ली की गेदंबाजों ने दूसरे हाफ में अच्छी गेंदबाजी की. जिसके दम पर दिल्ली की टीम ने मुंबई का स्कोर 194 रनों पर रोक दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 194 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम जेसन रॉय के 53 गेंदों पर नाबाद 91 रनों की आतिशी पारी खेली. दिल्ली की टीम ने जेसन रॉय की बैटिंग की बदौलत लक्ष्य को सात विकेट से अपने नाम कर लिया. दिल्ली ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर तीन विकेट पर 195 रन बनाकर जीत हासिल की. जीत के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में खूब मस्ती की.
नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाने के बाद जब जेसन पवेलियन लौटे तो वहां मौजूद खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया. दिल्ली डेयरडेविलस के कप्तान गौतम गंभीर ने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया. जिसमें जेसन के साथ कई खिलाड़ी मस्ती भरे अंदाज में मजाक करते दिख रहे हैं. गंभीर ने इस विडियो के साथ लिखा कि जेसन जैसा कोई नहीं या जेसन को तैसा. और आप कह सकते हैं सिर्फ जेसन. ग्रेट इंनिंग किसी की नजर न लगे.
VIDEO: हार्दिक पांड्या का ये कैच देखकर आप भी कहेंगे- फिल्डर है या;सुपरमैन
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…