Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2018: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2018 opening ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 11वें सत्र की शुरूआत 7 अप्रेल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ की जाएगी. वहीं आईपीएल 11 का पहला मुकाबला मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और कई बार चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.बता दें कि यह जानकारी बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से दी जा रही है.

Advertisement
IPL 2018 opening ceremony
  • March 5, 2018 4:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 11वें सत्र की शुरूआत 7 अप्रेल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ की जाएगी. वहीं आईपीएल 11 का पहला मुकाबला मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और कई बार चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. बता दें कि यह जानकारी बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से दी जा रही है. बताया जा रहा है कि 11वें सीजन के मुकाबले 51 दिन चलते हुए 27 मई तक नौ अलग-अलग आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे.

हमेशा चर्चा में रहते हुए इंडिया का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल में इस बार पिछले2 साल से प्रतिबंध झेल रही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थन रॉयल्स वापस मैदान पर वापसी कर रही हैं. दोनों टीमों पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप था जिस वजह से दोनों फ्रेंचाइजी पर बैन लगा दिया गया था. इन टीमों के दर्शकों के लिए खुशी वाली बात यह है कि दोनों दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के मैच क्रमश: एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई) और सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेले जाएंगे. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब तीन घरेलु मैच एमपी के इंदौर और 4 मैच मोहाली में खेलेगी.

गौरतलब है कि इस आईपीएल सीजन 11 का प्रसारण पहली बार स्टार नेटवर्क करेगा. इससे पहले तक आईपीएल का प्रसारण सोनी नेटवर्क के पास होता था. स्टार स्पोर्ट्स ने एकबयान जारी करते हुए इस बात की आधिकारिक घोषणा की थी. बता दें कि हला क्वालि‍फायर और फाइनल मुकाबले क्रमश: 22 और 27 मई को वानखेड़े स्टेडियम में होंगे. हालांकि, एलिमिनेटर और दूसरे क्वालिफायर मुकाबलों को लेकर कोई घोषणा अभी नहीं हुई है.

IPL 2018: दिनेश कार्तिक बने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान, रॉबिन उथप्पा बने उप-कप्तान

See photos: आईपीएल से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बनवाया एक और नया टैटू

IPL 2018: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में होगा DRS का इस्तेमाल, BCCI ने दी हरी झंडी

Tags

Advertisement