Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: जान लें कब और कहां खेले जाएंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले, ऐसा है मैच शेड्यूल

IPL 2018: जान लें कब और कहां खेले जाएंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले, ऐसा है मैच शेड्यूल

पिछले 10 सीजन में एक भी खिताबी अपने नाम कर पाई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार भी विराट कोहली की अगुवाई में पुरानी बातों को भुलकर नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी

Advertisement
IPL 2018: शतक मारा वॉटसन और गेल ने लेकिन ट्रोल हो रही है RCB
  • March 24, 2018 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. इस टूर्नमेंट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम रविवार 8 अप्रैल से अपने अभियान की शुरुआत अपने घरेलू मैदान से करेगी.

पिछले 10 सीजन में एक भी खिताबी अपने नाम कर पाई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार भी विराट कोहली की अगुवाई में पुरानी बातों को भुलकर नए जोश के साथ मैदान पर उतरेगी. बैगलोर की टीम अपनी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है लेकिन गेंदबाजी इस टीम की कमजोरी साबित होती हुई आई है.

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे स्टार बल्लेबाज होने के बावजूद बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट में साल 2009 साल 2011 और साल 2016 में उपविता रही है लेकिन वो एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही पिछले कई वर्षों से चला आ रहा अफ्रीका में जीत का सूखा भी समाप्त किया है. विराट कोहली भी लगातार शानदार फॉर्म में है और कई रिकॉर्ड तोड़ते और अपने नाम करते आ रहे हैं. ऐसे में बैंगलोर टीम को भी विराट कोहली की फॉर्म से काफी मजबूती मिलेगी. टीम मैनेजमेंट ने इस बार विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और सरफराज खान को रीटेन किया. लेकिन केएल राहुल जैसा स्टार खिलाड़ी टीम के हाथ से फिसल गया. राहुल को 11 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत चुकाकर किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया.

जान लें कब और कहां खेले जाएंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले

रविवार 8 अप्रैल 2018
मैच 3, 08:00 PM, ईडन गार्डंस, कोलकाता – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

शुक्रवार 13 अप्रैल 2018
मैच 8, 08:00 PM, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम किंग्स XI पंजाब

रविवार 15 अप्रैल 2018
मैच 11, 04:00 PM, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स

मंगलवार 17 अप्रैल 2018
मैच 14, 08:00 PM, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई – मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

शनिवार 21 अप्रैल 2018
मैच 19, 08:00 PM, फिरोज शाह कोटला मैदान, दिल्ली – दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

बुधवार 25 अप्रैल 2018
मैच 24, 08:00 PM, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

रविवार 29 अप्रैल 2018
मैच 29, 08:00 PM, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

मंगलवार 1 मई 2018
मैच 31, 08:00 PM, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस

शनिवार 5 मई 2018
मैच 35, 04:00 PM, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

सोमवार 7 मई 2018
मैच 39, 08:00 PM, राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद- सनराइडर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

शनिवार 12th मई 2018
मैच 45, 08:00 PM, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स

सोमवार 14th मई 2018
मैच 48, 08:00 PM, बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली – किंग्स XI पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

गुरुवार 17 मई 2018
मैच 51, 08:00 PM, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइडर्स हैदराबाद

शनिवार 19 मई 2018
मैच 53, 04:00 PM, सवाई मानसिंह स्टेडियम – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

VIDEO: 4,4,4,6,4, खाने के बाद रबाडा ने उखाड़ फेंका वॉर्नर का विकेट, वीडियो वायरल

VIDEO: आउट होने के बाद दर्शक पर भड़के डेविड वॉर्नर, फिर खोया अपना आपा

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement