नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. जबकि 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. आईपीएल के अलावा चैम्पियन्स लीग में भी चेन्नई की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में दो साल प्रतिबंध झेलने के बाद एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम धोनी की अगुवाई में खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस बार की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पिछले 10 सालों तक साथ रहे भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे. टीम इस बार उनके बिना ही मैदान पर उतरेगी. इस बार अश्विन को पंजाब की टीम ने खरीद कर कप्तान नियुक्त किया है. साथ ही चेन्नई ने अश्विन की जगह हरभजन सिंह को 2 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा चेन्नई ने फाफ डु प्लेसी और ड्वेन ब्रावो को भी राइट टू मैच (RTM) कार्ड के तहत अपनी टीम में शामिल किया है. डु प्लेसी को 1.6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया जबकि ब्रावो को 6.4 करोड़ रुपये में दोबारा टीम में शामिल किया गया है.
जान लें कब और कहां खेले जाएंगे चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले
शनिवार 7 अप्रैल 2018
मैच 1, 08:00 IST, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई- मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नै सुपर किंग्स
मंगलवार 10 अप्रैल 2018
मैच 5, 20:00 IST , एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नै- चेन्नै सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
रविवार 15 अप्रैल 2018
मैच 12, 20:00 IST , होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर -किंग्स XI पंजाब बनाम चेन्नै सुपर किंग्स
शुक्रवार 20 अप्रैल 2018
मैच 17, 20:00 IST , एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नै- चेन्नै सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
रविवार 22 अप्रैल 2018
मैच 20, 16:00 IST , राजीव गांधी इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नै सुपर किंग्स
बुधवार 25 अप्रैल 2018
मैच 24, 20:00 IST , एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम चेन्नै सुपर किंग्स
शनिवार 28 अप्रैल 2018
मैच 27, 20:00 IST , एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नै- चेन्नै सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
सोमवार 30 अप्रैल 2018
मैच 30, 20:00 IST , एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नै- चेन्नै सुपर किंग्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स
मंगलवार 3 मई 2018
मैच 33, 20:00 IST , ईडन गार्डंस, कोलकाता- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स
शनिवार 5 मई 2018
मैच 35, 16:00 IST , एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नै- चेन्नै सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
शुक्रवार 11 मई 2018
मैच 43, 20:00 IST , सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर- राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स
रविवार 13 मई 2018
मैच 46, 16:00 IST , एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नै- चेन्नै सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
शुक्रवार 18 मई 2018
मैच 52, 20:00 IST , फिरोजशाह कोटला, दिल्ली- दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स
रविवार 20 मई 2018
मैच 56, 20:00 IST , एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नै- चेन्नै सुपर किंग्स बनाम किंग्स XI पंजाब
VIDEO: जब बीच मैदान पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को किरण मोरे ने मार दी थी लात
PHOTOS: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वो तस्वीरें जो शायद ही आपने पहले देखी हों
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…