नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. भारत को श्रीलंका में खेली गई निदहास टी-20 ट्राई सीरीज का खिताब जितवाने के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अब आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियन को चौथी बार चैंपियन बनाना चाहेंगे. 3 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम ने इसके लिए खिलाड़ियों की कुछ अच्छे ग्राफिक्स इमेज तैयार किए हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को ट्विटर पर अपनी ग्राफिक्स तस्वीर भी शेयर की.
मुंबई इंडियंस के स्टार कैप्टन रोहित शर्मा अपनी ग्राफिक्स फोटो में हाथ में बंदूक लिए दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा इस इमेज में मुंबई इंडियंस की ड्रेस पहने दिख रहे हैं. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के आधिकारिक अकाउंट को टैग करते हुए कहा है कि मैं अपने इस नए चेहरे से खुश हूं और ये काफी अच्छे हैं लेकिन मेरी बुलेट्स कहां हैं? इसके बाद अगली इमेज में रोहित बंदूक चलाते नजर आ रहे हैं. मुंबई इंडियंस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हार्दिक पंड्या की इमेज भी शेयर की गई. इस तस्वीर में पांड्या के बालों में आग लगी हुई है. इस पर रोहित शर्मा ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि ये पंड्या के बालों के साथ क्या गड़बड़ है, उनमें आग क्यों लगी है? रोहित शर्मा के इस ट्वीट पर हार्दिक पंड्या ने भी जवाब देते हुए कहा कि मैं हमेशा फायर रहता हूं, गेम ऑन, इमोशन ऑन. रोहित शर्मा ने कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह की तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों में पोलार्ड जहां सुपरमैन की तरह उड़ते दिख रहे हैं. वहीं बुमराह गेंदों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं.
ये हैं ऐसे क्रिकेटर्स, जिनके नाम सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे, अंतिम नाम भारतीय का है
VIDEO: कैसे जीत की उम्मीद कुछ पलों में बदल गयी हार के मातम में
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…