नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अब आईपीएल को लेकर बड़ी घोषणाएं की हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा है कि लीग का 11वां सीजन उनके लिए आखिरी होगा. गौतम गंभीर आईपीएल के शुरुआती तीन सत्र में दिल्ली की टीम का हिस्सा थे. इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स का दामन थाम लिया था और उसे दो बार आईपीएल का खिताब भी जिताया. दिल्ली के ही रहनेवाले गंभीर का सपना है कि वह दिल्ली की टीम को ट्रॉफी जीताना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लीग का 11वां संस्करण उनके लिए आखिरी होगा और वह पूरी कोशिश करेंगे कि वह अपनी घरेलू टीम को चैंपियन बना सकें. इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि अपनी घरेलू टीम को चैंपियन बनाने के बाद मैं इस टूर्नमेंट को अलविदा कहना चाहत हूं.
गौतम गंभीर ने कहा है कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि जहां से मैंने आईपीएल की शुरुआत की थी वहीं से इसे खत्म करूं. मैं यह अंत खिताबी जीत के साथ करना चाहता हूं. दिल्ली डेरडेविल्स की टीम में इस बार काफी अच्छे प्लेयर्स को शामिल किया गया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग की तारीफ करते हुए कहा है कि दिल्ली की टीम के पास इस बार ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप दिलाने वाले पॉन्टिंग के रूप में बेहद अनुभवी और आक्रामक कोच भी हैं. निश्चित रूप से इससे टीम को फायदा होगा. टीम के सभी खिलाड़ी इस बार कुछ नया करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
बता दें कि आईपीएल शुरु होने में महज एक दिन का समय शेष रह गया है इस बीच दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा अपनी पीठ की तकलीफ की वजह के चलते आईपीएल के ग्यारहवें सीजन से बाहर हो गए है. उनके हटने से दिल्ली की टीम को गेंदबाजी में तगड़ा लगा है. दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए कैगिसो रबाडा को 4.2 करोड़ रुपए की कीमत पर रिटेन किया था.
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं राजस्थान की टीम एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी है.
IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को लगा बड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ दुनिया का यह खतरनाक गेंदबाज
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…