नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में सभी टीमें अपनी पंसद के खिलाड़ियों को जोड़ने के बाद अब कोचिंग स्टाफ मजबूत करने में जुटी है. इसी सिलसिले में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम के पूर्व कप्तान और स्टार स्पिन दिग्गज शेन वार्न को टीम का मेंटर बनाया है, वहीं राजस्थान की टीम ने मुंबई के पूर्व स्पिनर साईराज बहुतुले को टीम का स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. बता दें कि मुंबई के भारतीय क्रिकेट क्लब में मंगलवार से राजस्थान रॉयल्स की टीम के दूसरे शिविर की शुरुआत हो चुकी है. राजस्थान की कोचिंग टीम का नेतृत्व जुबिन बारुचा कर रहे हैं. अब साईराज बहुतुले के शामिल होने से राजस्थान रॉयल्स की टीम मजबूती मिलेगी. भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी सैराज राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ अपनी स्पिन गेंदबाजी का अनुभव साझा करेंगे.
मुंबई के निवासी साईराज बहुतुले ने भारत की तरफ से खेलते हुए 118 प्रथम श्रेणी मैचों में 630 विकेट हासिल किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 31.83 की औसत से 6,176 रन भी बनाए है. जिसमें उनके नौ शतक शामिल हैं. वर्तमान में साईराज बहुतुले बंगाल की टीम के कोच हैं. सबसे अहम बात ये है कि पिछले तीन सीजन से उनके नेतृत्व में बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही है. साईराज बहुतुले ने अपने एक बयान में कहा है कि राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग स्टॉफ में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं.
IPL 2018: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में होगा DRS का इस्तेमाल, BCCI ने दी हरी झंडी
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की शिखर धवन की हेड मसाज, ट्विटरबाजों ने यूं लिए मजे
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…