मुंबई. आईपीएल 11 सीजन में लगातार तीन मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने पहली जीत दर्ज की. मौजूदा आईपीएल के 14वें मैच में मुंबई ने वानखेडे़ स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 46 रनों से हराया. 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 167/8 रन ही बना सकी. कप्तान विराट कोहली 62 गेंदों में नबाद 92 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी बेंगलुरु को जीत नहीं दिला सकी. वहीं आज मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चला उन्होंने 94 रन की शानदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने बैंगलोर के खिलाफ 52 गेंद में 94 रन बनाए. रोहित ने इस पारी खेलने का श्रेय एविन लुईस को दिया. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने उन्हें क्रीज पर पैर जमाने का मौका दिया. रोहित के साथ लुईस ने भी 65 रनों की आतिशी पारी खेली.
रोहित ने कहा कि जब एविन लुईस बैटिंग कर रहा हो तो कुछ भी हो सकता है, वह काफी बेहतरीन स्ट्राइकर है. लुईस अपने दायरे में आने वाली गेंदों को तेज हिट करता है और उन्होंने यही किया. इस वजह से मुझे काफी समय मिला गया जो काफी अच्छा रहा. रोहित ने कहा कि पहले तीन मैचों में हार के बावजूद उनकी टीम का रुख सकारात्मक रहा. रोहित ने साथ ही कहा कि वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे, जिससे कि नए बल्लेबाजों को सहज होने का मौका मिले. रोहित शर्मा ने बैंगलोर के खिलाफ इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा. रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 32 गेंदों का सामना किया. रोहित शर्मा का बल्ला यहीं नहीं रूका उन्होंने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया. इस दौरान रोहित ने 52 गेंदों पर 94 रन बनाए. जिसमें 10 चौक्के और पांच छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी पारी की मदद से मुंबई इंडियंस का स्कोर 213 रनों तक पहुंचाया. जीत कारण मुंबई को पहली जीत मिली.
IPL 11: विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…