IPL 2018 DD vs KXIP 22nd Match Preview: दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल सीजन 11 का 22वां मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा.
दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 22वां मैच सोमवार को खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में दोनों की टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. कोटला में दिल्ली की टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्रिस गेल के तूफान को रोकरने की होगी. अगर गौतम गंभीर ये नहीं कर पाए तो उनके लिए किंग्स इलेवन पंजाब का विजय रथ को रोकना मुश्किल हो जाएगा. हालांकि दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर अपने घरेलू मैदान से परीचीत हैं और वो इसका फायदा कल के मैच में जरूर उठाना चाहेंगे. दिल्ली की शुरुआत आईपीएल सीजन 11 में खराब रही है. गंभीर के कप्तान बनाए जाने के बाद दिल्ली के क्रिकेट फैन्स उम्मीद थी कि इस बार टीम का प्रदर्शन अच्छा होगा लेकिन अभी तक फैन्स को निराशा ही हाथ लगी है.
दिल्ली ने इस सीजन अभी तक पांच मैच खेले हैं, जिनमें से उसे चार मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कप्तान गौतम गंभीर का फॉर्म में नहीं होना है. गंभीर टूर्नामेंट के पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद उनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है. गंभीर के अलावा टीम की सबसे बड़ी चिंता स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म में नहीं होना है. वहीं पंजाब के पास कप्तान रविचंद्रन अश्विन के रूप में अच्छा गेंदबाज है लेकिन उसके अन्य गेंदबाज कुछ खास अनुभवी नहीं हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने अभी तक इस सीजन में खेले पांच मैचों में से चार में जीत प्राप्त की है. जिससे टीम के हौंसले बुलंद हैं. वहीं दिल्ली ने अभी तक खेले पांच मैचों में से केवल एक में ही जीत हासिल की है.
वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की हरकत पर भड़का बीएसएफ, उठाएगा यह कदम