नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने और स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल में कप्तानी से हटा दिया था. अब आईपीएल के कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा है कि दोनों क्रिकेटर इस साल आईपीएल सीजन 11 का हिस्सा नहीं होंगे. अब वॉर्नर के स्थान पर हैदराबाद टीम जल्द नए कप्तान के नाम का ऐलान कर देगी, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शिखर धवन, केन विलियम्सन, शाकिब अल-हसन, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ी थी. फिर डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी थी. हालांकि स्मिथ के स्थान पर राजस्थान की टीम ने नया कप्तान रहाणे को नियुक्त किया है लेकिन अभी तक वॉर्नर के स्थान पर किसी को कप्तान नहीं बनाया गया है.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. ये मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे. 48 मुकाबले रात 8 बजे खेले जाएंगे वहीं 12 मैच दोपहर 4 बजे होंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं राजस्थान की टीम एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी है.लेकिन आईपीएल के अब तक के खेले गए सभी सीजन में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब आईपीएल में खेल रही सभी फ्रेंचाइची टीमों की कमान भारतीय क्रिकेट के प्लेयर्स के हाथों में रहेगी.
कोच डेरेन लेहमैन को सस्ते में छोड़ने पर;क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की खिंचाई, दिग्गजों ने ट्वीटर पर उठाए
IPL में 1 दो नहीं बल्कि तीन बार अपनी टीम को खिताब जीता चुके हैं ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…