Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: कावेरी विवाद के चलते पुणे को मिली चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों की मेजबानी

IPL 2018: कावेरी विवाद के चलते पुणे को मिली चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों की मेजबानी

दो साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस को बड़ा झटका लगा है. कावेरी जल विवाद को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण के बीसीसीआई ने चेन्नई में होने वाले आईपीएल के बाकी के बचे मैच अब पुणे में खेले जाएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स

Advertisement
  • April 12, 2018 12:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चेन्नई. तमिलनाडु में बढते कावेरी जल विवाद के कारण मेजबान चेन्नई के आईपीएल के सभी घरेलू मैचों को पुणे शिफ्ट कर दिया गया है. बीसीसीआई और चेन्नई सुपर किंग्स ने तय किया है कि उसके बाकी घरेलू मैच अब चेन्नई की जगह पुणे में आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले विशाखापत्तनम, तिरूवनंतपुरम और राजकोट में भी मैच कराए जाने की संभावना शामिल थी.

आईपीएल मैचों के दौरान राज्य प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देने में असमर्थता जता दी थी. इस मामले की जानकारी खुद आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने दी. बता दें कि आईपीएल के सात मैचों का आयोजन 10 अप्रैल से 20 मई के बीच यहां होना है. 10 अप्रैल वाला मैच चेपॉक स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच खेला जा चुका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुणे में ही प्लेऑफ के दो मैच आयोजित होने हैं, इसी कारण से इस स्टेडियम को वरीयता दी गई क्योंकि यहां पहले से ही मैचों को लेकर तैयारियां चल रही थीं. पुणे में 23 मई को एलिमिनेटर और 25 मई को क्वालीफायर-2 आयोजित होना है. बता दें कि कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन को लेकर तमिलनाडु में राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है. विरोध से ऐसे हालात हो गए कि सीएसके और केकेआर के मैच को कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित करना पड़ा. इसके बावजूद कुछ लोगों ने मैच के दौरान जूते फेंक मुकाबले में खलल डालने की कोशिश की थी.

IPL 2018: महेंद्र सिंह धोनी ने बीसीसीआई को दी ऐसी सलाह कि हर गेंदबाज हो जाएगा उनसे नाराज

IPL 2018: रोमांचक मैच को भूल शाहरुख खान ने MS धोनी की बेटी जीवा के साथ की मस्ती, देखें फोटो

Tags

Advertisement