नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल) में ग्यारहवें संस्करण का उद्घाटन मैच सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. जिसके बाद सभी टीमें इस खिताब को अपने नाम करने में जुट जाएंगी. ये टूर्नामेंट 7 अप्रैल से लेकर 27 मई तक चलेगा, जिसमें 51 दिनों तक 9 आयोजन स्थलों पर 60 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि स्पॉट फिक्सिंग की वजह से राजस्थन रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की दो साल का प्रतिबंध झेलकर लौट रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है. चेन्नई की टीम दो बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. आईपीएल के अलावा चैम्पियन्स लीग में भी चेन्नई की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में दो साल प्रतिबंध झेलने के बाद एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम धोनी की अगुवाई में खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस बार की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ पिछले 10 सालों तक साथ रहे भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे. टीम इस बार उनके बिना ही मैदान पर उतरेगी. इस बार अश्विन को पंजाब की टीम ने खरीद कर कप्तान नियुक्त किया है. साथ ही चेन्नई ने अश्विन की जगह हरभजन सिंह को 2 करोड़ रुपये में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा चेन्नई ने फाफ डु प्लेसी और ड्वेन ब्रावो को भी राइट टू मैच (RTM) कार्ड के तहत अपनी टीम में शामिल किया है. डु प्लेसी को 1.6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया जबकि ब्रावो को 6.4 करोड़ रुपये में दोबारा टीम में शामिल किया गया है.
चेन्नई सुपरकिंग्स की इस बार आईपीएल में पूरी टीम इस प्रकार है-महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, अंबाती रायुडू, मुरली विजय, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, लुंगीसानी नगिडि, आसिफ केएम, एन.जगदीसन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शौरी, क्षितिज शर्मा, चेतेन्या बिश्नोई, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसी, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर.
IPL 2018: ये है आईपीएल में बैंगलोर की टीम, विराट कोहली की अगुवाई में पेश करेगी रॉयल चैलेंज
VIDEO: शाहिद अफरीदी ने मैच के दौरान किया कुछ ऐसा, फिर मांगनी पड़ी माफी
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…