कावेरी विवाद का असर आईपीएल 2018 में चेन्न ई सुपरकिंग्स के मैचों पर पड़ा है. इस विवाद के चलते आयोजकों को महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली CSK टीम के मैच इसके होमग्राउंड चेन्नतई के स्थांन पर पुणे शिफ्ट करने पड़े हैं.
चेन्नई. तमिलनाडु में बढते कावेरी जल विवाद के कारण मेजबान चेन्नई के आईपीएल के सभी घरेलू मैचों को पुणे शिफ्ट कर दिया गया है. बीसीसीआई और चेन्नई सुपर किंग्स ने तय किया है कि उसके बाकी घरेलू मैच अब चेन्नई की जगह पुणे में आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले विशाखापत्तनम, तिरूवनंतपुरम और राजकोट में भी मैच कराए जाने की संभावना शामिल थी. अब चेन्नई से मैच जाने के बाद सीएसके के खिलाड़ी काफी दुखी है, सीएसके के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख बयां किया
स्टार क्रिकेट हरभजन सिंह और सुरेश रैना के अलावा ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन भी इस फैसले से खुश नहीं हैं. उन्होंने इस फैसले को सीएसके टीम और इसके फैंस, दोनों के लिहाज से दुखद बताया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और इस सत्र में सीएसके की तरफ से खेल रहे शेन वॉटसन ने ट्वीट किया, ‘हमारी आईपीएल और यहां चेन्नई के प्रशंसकों के लिये दुखद है कि हम इस सत्र में आगे यहां कोई मैच नहीं खेलेंगे. पिछले मैच में माहौल शानदार था. उम्मीद है कि तमिलनाडु में स्थिति में जल्द ही सुधार होगा.
Very sad for our team @ChennaiIPL and the fans here in Chennai that we won't be playing anymore games here this season. The atmosphere last game was incredible. Let's hope this situation in Tamil Nadu is sorted out asap. 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— Shane Watson (@ShaneRWatson33) April 12, 2018
Will miss playing on our home ground and entertaining our #Chennai fans this season…You are always in our hearts.
On to #Pune now! #IPL2018— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 12, 2018
Heart breaking news..no more ipl games in chennai.. fans have waited two years for CSK to play in front of them at home..hope all the issues get solved soon and matches comes back to chennai soon…Thank u for your love,wishes,prayers would be needed all the time..
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 11, 2018
’भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा, ‘हमें इस सत्र में अपने घरेलू मैदान पर न खेलने और चेन्नई के दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पाने की कमी खलेगी. आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.’गौरतलब है कि रैना को टीम के पिछले मैच के दौरान पैर में चोट लग गई थी. इस चोट के कारण वे कुछ मैचों में टीम के लिए नहीं खेल सकेंगे.
IPL 2018: अरे ये क्या, सर रवींद्र जडेजा को क्यों चिढ़ा रहे हैं हरभजन सिंह?, देखिए वीडियो