मोहाली. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में आज शनिवार 30 मार्च को 9वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है. आईपीएल 2019 में इन दोनों टीमें ने 2-2 मैच खेले हैं जिनमें दोनों टीमें को 1-1 मैच में जीत और 1-1 मैच में हार मिली है. आइए हम आपको किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले जाने वाली इस महत्वपूर्ण मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियन्स की टीम ने 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वानखेड़े में मैच खेला. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 2013 रन बनाए. बाद में मुंबई इंडियन्स की टीम 19.2 ओवर्स में 176 रनों पर ऑलआउट हो गई. आईपीएल 2019 के पहले मैच में मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार झेलनी पड़ी
मुंबई इंडियन्स की टीम ने अपना दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को विरुद्ध 28 मार्च को बेंगलुरू में खेला. मुंबई इंडियन्स ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 187 रन बनाए. जवाब में आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 181 रन ही बना सकी.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आईपीएल में अपना पहला मैच 25 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला. किंग्स इलेवन की टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 184 रन बनाए. बाद में राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. इस तरह किंग्स इलेवन की टीम ने पहले ही मैच में जीत दर्ज की
इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरा मैच 27 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्ज के खिलाफ खेला. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 218 रन बनाए. किंग्स इलेवन की टीम 4 विकेट पर 190 रन ही बना सकी. केकेआर ने इस मैच में 28 रनों से जीत दर्ज की.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम- लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाय, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एम हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन, मंदीप सिंह
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन- आर अश्विन (कप्तान), करुण नायर, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन, मंदीप सिंह, सैम कुरेन मोहम्मद शमी, अंकित राजपूत, और मुजीब उर रहमान
मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.
मुंबई इंडियन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और मयंक मारकंडे
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…