IPL-15 CSK vs KKR: चेन्नई ने कोलकाता को दिया 132 रन का टारगेट

IPL-15 CSK vs KKR

नई दिल्ली, आईपीएल 15 सीज़न (IPL-15 CSK vs KKR) के आगाज़ के साथ ही इसका रोमांच भी बढ़ने लगा है. आज पहले मुकबले में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई (CSK) की भिड़ंत कोलकाता (KKR) से हो रही है जहां, रोमांचक पारी में महेंद्र सिंह धोनी के अर्धशतक के चलते चेन्नई ने कोलकाता को 132 रनों के लक्ष्य दिया है.

चेन्नई ने पारी की खराब शुरुआत की

कोलकाता के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में पिछले सीज़न की विजेता टीम चेन्नई ने ख़राब शुरुआत की. यहां चेन्नई ने मात्र 61 रनों पर अपने 5 विकेट खो दिए थे. इसके बाद टीम के संकटमोचन महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान रविन्द्र जडेजा ने पारी को संभालते हुए धोनी (50) और जडेजा (26) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर (131) रनों तक पहुंचाया.

कोलकाता को 132 रनों का टारगेट

चेन्नई में मुकाबले में खराब शुरुआत के बावजूद कप्तान और उप कप्तान की पारी के के चलते कोलकाता को 132 रन का लक्ष्य दिया है. बता दें कि कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी इसके साथ ही टीम के लिए बड़ी खबर यह थी कि कोलकाता (KKR) में केवल तीन विदेशी खिलाड़ी ही खेल रहे थे. वहीं चेन्नई की टीम भी बदलाव के दौर से गुज़र रही है जहां, जडेजा पहली बार चेन्नई (CSK) की कमान संभाल रहे हैं वे अब चेन्नई के कप्तान के रूप में मैच खेलते हुए नज़र आया करेंगे.

दरअसल, IPL-15 के पहले मुकाबले से ठीक पहले टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज़ खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MSD) ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद चेन्नई की कमान रविन्द्र जडेजा (jadeja) को सौंप दी गई. वहीं कोलकाता के कप्तान की बात करें तो टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों हैं जो हर हाल में डिफेंडिंग चेंपियन CSK को मात देकर मुकाबले की शुरुआत जीत से करना चाहेंगे. बता दें कि अय्यर के पास IPL में दिल्ली की कप्तानी का अनुभव है जिसका लाभ निश्चित रूप से कोलकाता की टीम को मिलेगा.

 

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया

Tags

chennai super kings vs kolkata knight ridersChennai vs KolkataCSK vs KKRCSK vs KKR IPL MatchCSK vs KKR LiveCSK vs KKR Live Scoreindian premier leagueipl 2022IPL Live ScoreIPL Score
विज्ञापन