मुंबई. वनडे क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में दुनिया में अपनी गेंदबाजी से अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को ढेर करने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लासित मंलिगा को आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा लेकिन अब आखिकार उनकी भी आईपीएल 11 में एंट्री हो गई है. मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को नीलामी में तो नहीं खरीदा लेकिन अब गेंदबाजी मेंटॉर के रूप में अपनी टीम से जोड़ लिया है. मलिंगा अभी श्रीलंका की टीम से भी बाहर चल रहे हैं.
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मंलिगा पर अब उम्र का असर दिखने लगा है और अब तो उनका शरीर भी उनका साथ छोड़ चुका है. उनकीं फिटनेस की भी बहुत आलोचना हो रही है, वहीं उनकी गेंदबाजी में भी पहले जैसे बात नहीं रही. अब ना तो उनकी गेंदबाजी में रफ्तार है और ना ही वो सटीक यॉर्कर. जिसकी वजह से उन्होंने बड़े से बड़े बल्लेबाजों को छकाया था.
मंलिगा मुंबई की तरफ से 110 मैच खेल चुके हैं. और वह आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाज है. अब मुंबई इंडियंस ने मलिंगा के जुड़ने पर खुशी जाहिर की है. आकाश अंबानी ने कहा कि मलिंगा एक महान गेंदबाज है इसलिए उम्मीद है कि उनके टीम में जुड़ने से युवा खिलाड़ियों को काफी सीखने को मिलेगा और उनके प्रदर्शन में सुधार होगा.
बता दें कि मलिंगा अब भले अपने क्रिकेट करियर के बुरे दिन में हों लेकिन इनकी गिनती श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. यही कारण है कि मलिंगा श्रीलंका के सबसे सफल तेज गेंदबाज माने जाते हैं. खासकर वनडे और टी20 क्रिकेट में. मलिंगा के नाम 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड है जो कि साल 2007 के वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. इसके साथ-साथ मलिंग के नाम टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है. टी20 क्रिकेट में मलिंगा के नाम 331 विकेट हैं.
टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…