Advertisement
  • होम
  • खेल
  • नीलामी में नहीं बिकने के बाद अब आईपीएल 11 में हुई लासित मलिंगा की वापसी, इस टीम ने दिया मौका

नीलामी में नहीं बिकने के बाद अब आईपीएल 11 में हुई लासित मलिंगा की वापसी, इस टीम ने दिया मौका

मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को नीलामी में तो नहीं खरीदा लेकिन अब गेंदबाजी मेंटॉर के रूप में अपनी टीम से जोड़ लिया है. मलिंगा अभी श्रीलंका की टीम से भी बाहर चल रहे हैं.

Advertisement
  • February 7, 2018 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. वनडे क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में दुनिया में अपनी गेंदबाजी से अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को ढेर करने वाले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लासित मंलिगा को आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीदा लेकिन अब आखिकार उनकी भी आईपीएल 11 में एंट्री हो गई है. मुंबई इंडियंस ने मलिंगा को नीलामी में तो नहीं खरीदा लेकिन अब गेंदबाजी  मेंटॉर के रूप में अपनी टीम से जोड़ लिया है. मलिंगा अभी श्रीलंका की टीम से भी बाहर चल रहे हैं.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मंलिगा पर अब उम्र का असर दिखने लगा है और अब तो उनका शरीर भी उनका साथ छोड़ चुका है. उनकीं फिटनेस की भी बहुत आलोचना हो रही है, वहीं उनकी गेंदबाजी में भी पहले जैसे बात नहीं रही. अब ना तो उनकी गेंदबाजी में रफ्तार है और ना ही वो सटीक यॉर्कर. जिसकी वजह से उन्होंने बड़े से बड़े बल्लेबाजों को छकाया था.

मंलिगा मुंबई की तरफ से 110 मैच खेल चुके हैं. और वह आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाज है. अब मुंबई इंडियंस ने मलिंगा के जुड़ने पर खुशी जाहिर की है. आकाश अंबानी ने कहा कि मलिंगा एक महान गेंदबाज है इसलिए उम्मीद है कि उनके टीम में जुड़ने से युवा खिलाड़ियों को काफी सीखने को मिलेगा और उनके प्रदर्शन में सुधार होगा.

बता दें कि मलिंगा अब भले अपने क्रिकेट करियर के बुरे दिन में हों लेकिन इनकी गिनती श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. यही कारण है कि मलिंगा श्रीलंका के सबसे सफल तेज गेंदबाज माने जाते हैं. खासकर वनडे और टी20 क्रिकेट में. मलिंगा के नाम 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड है जो कि साल 2007 के वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. इसके साथ-साथ मलिंग के नाम टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है. टी20 क्रिकेट में मलिंगा के नाम 331 विकेट हैं.

टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल

India vs South Africa: रोहित शर्मा का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन जारी, बनाए इतनी खराब औसत से रन

https://youtu.be/Wwnm09F8zb8

Tags

Advertisement