नई दिल्लीः आईपीएल 11 के लिए दूसरे दिन भी खिलाड़ियों की नीलामी की गई. आईपीएल ऑक्शन में रविवार का दिन भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट के नाम रहा. जयदेव उनादकट न सिर्फ आईपीएल नीलामी 2018 के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने बल्कि वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज भी बन चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स ने जयदेव को 11 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा. जयदेव की इतनी बड़ी बोली लगने के बाद लोग हैरत में हैं. लिहाजा जयदेव की बोली को लेकर सोशल मीडिया पर वह ट्रॉल करने लगे. ट्विटर पर जयदेव का मजाक उड़ाते हुए लोग कह रहे हैं, ‘देखो मत, सहा नहीं जाएगा.’
आईपीएल 11 में जयदेव की इतनी बड़ी बोली लगने के बाद ट्विटरबाज पूछ रहे हैं, ‘क्या मजाक चल रहा है यहां?’ एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि जयदेव की इतनी बड़ी बोली, मोदी जी के ‘मेक इन इंडिया’ को आईपीएल फ्रैंचाइजी ने कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया है. गौरतलब है कि पिछले साल पुणे सुपरजाएंट ने जयदेव उनादकट को महज 30 लाख रुपये में खरीदा था. गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 12 मैचों में 24 विकेट लिए थे. हाल में जयदेव ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी खेला था, जिसमें 3 मैचों में उन्होंने 4 विकेट लिए थे. उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ से भी सम्मानित किया गया. आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बनने के बाद लोग जयदेव उनादकट का मजाक उड़ाते हुए लिख रहे हैं कि खुद के इतने महंगे बिकने की खबर मिलने के बाद उनादकट को कहीं हार्ट अटैक न आ जाए. देखिए सोशल मीडिया पर लोग जयदेव पर कैसे ले रहे हैं चुटकी..
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…