Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वीडियो: आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर, SRH के एंथम पर खूब नाचीं डेविड वॉर्नर की बेटी

वीडियो: आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर, SRH के एंथम पर खूब नाचीं डेविड वॉर्नर की बेटी

डेविड वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनकी बेटियां डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो की मजेदार बात ये है कि वॉर्नर की बेटियों ने सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहन रखी है

Advertisement
डेविड वॉर्नर
  • February 1, 2018 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मेलबर्न. आईपीएल की नीलामी हो चुकी है और ये तय भी हो चुका है कि कौनसे खिलाड़ी किस टीम की तरफ से खेलेंगे. अपनी टीमों से जुड़ने के बाद खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. अब ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उनकी बेटी हैदराबाद के एंथम पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं. आईपीएल 9 में वॉर्नर ने टीम की कप्तानी भी की थी.

वॉर्नर की कप्तानी में ही आरसीबी को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट जीत लिया था। इस सीजन के साथ ही वॉर्नर अपने हर आईपीएल में धमाकेदार पारी खेलते नजर आए हैं. शायद इसिलिए एसआरएच ने टीम के तमाम खिलाड़ियों को बदलने के बाद भी वॉर्नर को नहीं छोड़ा. डेविड वार्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनकी बेटियां डांस करती नजर आ रही हैं.

वीडियो की मजेदार बात ये है कि वॉर्नर की बेटियों ने सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी पहन रखी है. ये दोनों बच्चियां जिस संगीत पर झूम रही हैं वो भी सनराइजर्स हैदराबाद का एंथम ही है. वॉर्नर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है- मेरी बेटियां सनराइजर्स हैदराबाद के एंथम को सुन काफी उत्साहित हो जाती हैं. वो बार-बार नॉनस्टॉप मुझसे वही बजाने को कह रही हैं और उस पर डांस कर रही हैं. मैं एक बार फिर से नारंगी जर्सी पहन टीम के लिए खेलनो को लेकर काफी उत्साहित महसूस कर हूं.

https://www.instagram.com/p/BekRCyPH4nr/

एक बार फिर फिक्सिंग के आरोपो से घिरे पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट और मोहम्मद आसिफ

भारत- साउथ अफ्रीका पहला वनडे: टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

Tags

Advertisement