नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोशल मीडिया के जरिए एक खास संदेश दिया है. विराट ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा समेत सभी महिलाओं के लिए एक खूबसूरत संदेश दिया है. विराट कोहली ने कहा है कि महिलाएं आज के युग में पुरुषों के बराबर नहीं बल्कि उनसे बेहतर हैं. उन्होंनेअपने इस वीडियो संदेश को ट्वीट करते हुए विराट कोहली ने लिखा है कि अपने जीवन की एक असाधारण प्रतिभा की धनी महिला को इस पोस्ट में टैग कीजिए, जो बराबर नहीं बेहतर हैं. अपने इस पोस्ट में कप्तान विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को टैग किया है.
विराट ने इस वीडियो में कहा है कि महिलाएं और पुरुष समान नहीं हैं. काश हम होते. सच कहूं, तो सच यह है कि पुरुष होना महिला होने से कहीं आसान है. यौन शोषण, भेदभाव, लिंगवाद, घरेलू हिंसा और ऐसा ही न जाने कितना कुछ. इस सब के बाद भी महिलाएं जीवन के हर राह पर आगे बढ़ रही हैं. क्या आप अब भी सोचते हैं कि वह बराबर हैं? नहीं, वह बराबर नहीं बेहतर हैं. दुनिया की हर महिला को मेरी तरफ से इस महिला दिवस की शुभकामनाएं. मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास अवसर पर दुनिया भर की महिलाओं को बधाई देता हूं. वहीं अनुष्का शर्मा ने भी महिला दिवस के मौके पर इंस्टाग्राम पर अपनी एक बचपन की फोटो पोस्ट करते हुए बधाई दी. अनुष्का शर्मा ने लिखा कि उस दिन से लेकर आज तक, मैं स्वतंत्र और मजबूत रही हूं. और मैं यह सब हूं उस हर शख्स के लिए, जिसने मुझे मेरे जैसा ही रहने दिया. महिला दिवस की शुभकामनाएं हर उस महिला को तो जो ऐसा ही महसूस करती हैं और उन पुरुषों को जो महिलाओं को उनके रास्ते पर आगे बढ़ने की दिशा में मदद करते हैं. बता दें कि 8 मार्च को महिला दिवस मनाया जाता है. विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान और प्यार प्रकट करते है. महिला दिवस महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के तौर पर मनाया जाता है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है पुरुषों को बराबर की टक्कर देती दिख रही है.
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…