नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृखंला का दूसरा मुकाबला छत्तीसगढ़, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैदान पर पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच का आयोजन होने वाला है। रायपुर में पहली बार होगा इंटरनेशनल मैच बता दें […]
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृखंला का दूसरा मुकाबला छत्तीसगढ़, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैदान पर पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच का आयोजन होने वाला है।
बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। इस मैच में टीम इंडिया ने 12 रनों से रोमांचक जीत हासिल की थी। आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच का आयोजन होगा।
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को 12 रनों से हरा दिया था। इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच विनर पारी खेली थी। एक ओर जहां गिल ने 208 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं सिराज ने 4 विकेट चटका कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया अगर आज का मुकाबला भी जीत जाती है, तो श्रृखंला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के साथ-साथ इस बाइलेट्रल सीरीज को भी अपने नाम कर लेगा। ऐसे में सीरीज का आखिरी मुकाबला औपचारिकता बस रह जाएगा।
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला आज, सीरीज में 1-0 से आगे है भारत