दुबईः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) लगातार बढ़ रहे बॉल टेंपरिंग केस के बाद सख्त होती नजर आ रही है. इसके लिए आईसीसी ने कड़ी सजा देने का प्रावधान तैयार किया है. अब गेंद से छेड़छाड़ करने पर 6 टेस्ट मैच या 12 वनडे मैचों तक का प्रतिबंध लग सकता है. आईसीसी ने इसे लेवल तीन का अपराध बना दिया है और साथ ही ग्राउंड पर बेहतर बर्ताव सुनिश्चित करने के लिए इस सूची में अभद्रता और निजी दुर्व्यवहार को भी शामिल किया गया है.
इससे पहले गेंद से छेड़छाड़ करने को लेवल दो का दोष माना जाता था, जिसमें खिलाड़ियों को कम से कम एक टेस्ट या दो वन डे मैचों के लिए बैन किया किया जाता था. अभी हाल ही में श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल पर एक टेस्ट मैच का बैन इसी आरोप में लगा था. आयरलैंड के डबलिन में आयोजित आईसीसी की सलाना बैठक में यह फैसला लिया गया. आईसीसी ने इसके साथ ही खिलाड़ियों द्वारा मैदान पर अनुचित व्यवहार को रोकने की अपनी योजना भी पेश की. इसके लिए आईसीसी की मुख्य कार्यकारिणी ने उन सभी सुझावों को माना जो आईसीसी की क्रिकेटिंग कमेटी ने दिया था.
बता दें कि हाल ही में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बॉल टेंपरिंग मामले में कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी. अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा था कि बॉल टेंपरिंग घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं और ऐसे में इसे लेकर जल्दी से जल्दी कदम उठाए जाने की जरूरत है.
बॉल टेंपरिंग मामले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के प्लेयर स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट बॉल टेंपरिंग मामले में दोषी पाए गए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टेंपरिंग) करने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर और स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया था. जबकि कैमरून बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था.
सचिन तेंदुलकर ने 2 साल के बच्चे की बैटिंग का वीडियो देखकर कहा- शानदार स्ट्रेट ड्राइव शॉट
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…