International Cricket Back in Pakistan: पाकिस्तान लगातार अपनी सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी कर रहा है. हाल ही में पाकिस्तान ने श्रीलंका को वनडे और टी20 सीरीज खेलने क लिए आमंत्रित किया. इसके बाद अब 10 वर्ष बाद श्रीलंका की टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलेगी. अगले महीने श्रीलंका की टीम पाकिस्तान दो टेस्ट मैच खेलने जाएगी. इसके बाद पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए आमंत्रित किया है. कुल मिलाकर पाकिस्तान अपनी धरती पर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी करने की पुजरोज कोशिश कर रहा है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापस लाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है. टेस्ट मैचों की अगर बात की जाए तो बीते करीब 10 वर्षों से पाकिस्तान की धरती पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है. विदेशी टीमें लंबे समय से पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही हैं जिसके चलते पीसीबी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. साल 2009 में लाहौर में श्रीलंका के खिलाड़ियों की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद से दुनियाभर की सभी टीमों ने पाकिस्तान टूर पर जाने से तौबा कर ली. इस दरम्यान पाकिस्तान ने अपनी धरती पर लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की कोशिश की. लेकिन अब अगर देखा जाए तो पाकिस्तान धीरे धीरे अपने प्रयास में सफल होता दिखाई दे रहा है. हाल ही में श्रीलंका ने पाकिस्तान कौ दौरा किया और वहां पर टी20 और वनडे सीरीज खेली. अब श्रीलंका की टीम एक बार फिर श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है. इस दौर पर श्रीलंका की टीम पाकिस्तान सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगी.
Also Read: