नई दिल्ली : रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके हैं. उनकी कोचिंग में भले ही टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन विदेशो में जाकर अपने झंडे जरुर गाड़े थे. कप्तान और कोच के रूप में कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी लोगो के सामने खूब निखर कर आई थी. रवि शास्त्री ने एक दिलचस्प किस्से का खुलासा किया, उन्होंने कहा विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड को एक दौरे में लाना चाहते थे. लेकिन उन्हें BCCI परमिशन नही दे रहा था, तब रवि शास्त्री ने फ़ोन पर BCCI से बात की और उनकी गर्लफ्रेंड को उस टूर में ले जाने की इजाजत दिलवाई थी.
भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में रवि शास्त्री ने कमेंटरी दौरान एक ऐसी बात कह दी जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खीच लिया, उन्होंने कहा कि कैसे उन्होंने विराट कोहली को बीसीसीआई से इस बात की परमिशन दिलवाई थी कि वह अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को अपने साथ ला सकते हैं.
रवि शास्त्री ने कहा, “जब 2015 में, मैं इंडियन टीम का कोच था. तब विराट कोहली शादीशुदा नहीं था. वह अनुष्का शर्मा के साथ रिलेशनशिप में था. वह मेरे पास आया और कहा कि सिर्फ वाइफ को ही लाने की परमिशन हैं, मैं अपनी गर्लफ्रेंड को यहां ला सकता हूं क्या. उसने कहा कि बोर्ड ने तो इजाजत देनें से मना कर दिया फिर मैंने BCCI को कॉल किया तब अनुष्का शर्मा को BCCI ने परमिशन दे दी.”रवि शास्त्री ने आगे कहा कि इसके बाद कोहली ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 160 रन स्कोर किए और अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दी.”
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था. मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विशाल जीत जीत दर्ज की थी और इसमें विराट कोहली के बल्ले से काफी दिन बाद शतक देखने को मिला. टीम इंडिया की दूसरी पारी में कोहली ने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 100* रन की शानदार पारी खेली थी.
मंगलवार की सुबह-सुबह धरती डोली. बिहार के सुपौल और मधुबनी समेत कई जिलों में भूकंप…
द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट की माने तो नेशनल कॉकस की बुधवार बैठक होने…
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…