नई दिल्लीः लियोनल मेसी ने लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया हैं। मेसी ने इंटर मियामी के घरेलू मैदान पर 14 मिनट के अंदर दो गोल दाग दिए और एक असिस्ट भी किया। मेसी के अलावा रॉबर्ट टेलर ने भी दो गोल दाग दिए। मेसी और टेलर ने इंटर मियामी के लिए लीग कप […]
नई दिल्लीः लियोनल मेसी ने लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया हैं। मेसी ने इंटर मियामी के घरेलू मैदान पर 14 मिनट के अंदर दो गोल दाग दिए और एक असिस्ट भी किया। मेसी के अलावा रॉबर्ट टेलर ने भी दो गोल दाग दिए। मेसी और टेलर ने इंटर मियामी के लिए लीग कप के दूसरे मुकाबले में दो-दो गोल कर टीम को जीत दिलाई। जीत के बाद अब टीम ने राउंड-32 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है और ग्रुप-जे में उसकी दूसरी जीत हैं।। ।। इंटर मियामी ने अटलांटा को 4-0 से हराया।
बुस्केट्स और मेसी ने किया कमाल
इंटर मियामी ने शुरु से ही मैच में बढ़त बनाए रखी। मेसी ने आठवें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया। दरअसल बुस्केट्स ने अटलांटा के खिलाड़ियों को छकाते हुए मेसी की ओर गेंद को मारा। इंटर मियामी के कप्तान इसका फायदा उठाते हुए गेंद को लेकर गोलपोस्ट के करीब पहुंच गए। कप्तान ने गोल के लिए शॉट लगाया, लेकिन गेंद गोलपोस्ट के खंभे से टकराकर वापस आ गई। वहीं पर खड़े मेसी ने चतुराई दिखाते हुए गेंद को गोलपोस्ट में मार दिया। यह मेसी का पहला गोल था, इसी गोल के साथ इंटर मियामी की टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली थी। वहीं मेसी ने 22वें मिनट में दूसरा गोल किया।
टेलर ने भी दिखाया अपना जलवा
इंटर मियामी के लिए तीसरा गोल टेलर ने किया और टीम को 3-0 से आगे कर दिया। यह गोल उन्होंने 44वें मिनट में किया। फिर से 53वें मिनट पर टेलर ने अपना दूसरा गोल कर टीम को 4-0 से आगे कर दिया। 4-0 का अंतर मैच के अंत तक बरकरार रहा। मैच के 84वें मिनट में क्रिस्टोफर मैक्सवे को बाहर किए जाने से इंटर टीम को ज्यादा असर नही पड़ा और टीम अंतिम कुछ समय तक सिर्फ दस खिलाड़ियों के साथ खेली।