नई दिल्ली। टेनिस के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने इस खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी, 41 वर्षीय खिलाड़ी का संन्यास लेने की प्राथमिक वजह चोट और सर्जरी बताई जा रही है।
स्वीट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के माध्यम से टेनिस से रिटायरमेंट लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने ट्वीटर पर एक भावुक संदेश लिखा और अपने 24 साल के टेनिस करियर को कभी नहीं भूलने की बात कही। फेडरर के अचानक लिये संन्यास के फैसले ने सभी को चौंका दिया है। स्वीट्जरलैंड के इस टेनिस खिलाड़ी द्वारा खेल की इस दुनिया को अलविदा कहने की बड़ी वजह पिछलें कुछ सालों से आई चोट और इंजरी की समस्या बताई जा रही है।
टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर को भारत से काफी लगाव रहा है। रोजर फेडरर कुल तीन बार भारत आ चुके हैं। उन्होंने प्रथम बार 2006 में भारत की यात्रा की थी और इसके बाद साल 2014 और 2015 में अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने यहां आए थे। जब वो 2014 में भारत आए थे तो उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि, ” मैने भारत में जो शानदार पल बिताए हैं, वो हमेशा हमें याद रहेंगे। धन्यवाद, भारत। मुझे दर्शको का जबरदस्त सहयोग मिला, जिसका मैं हमेशा आभारी रहुंगा। ”
स्वीट्जरलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘ ऐसा बहुत कम लोग जानते हैं कि पिछलें करीब तीन सालों से मैने कई चोटों और सर्जरी जैसे चुनौतियों का सामना किया है। इसके बाद वापस फॉर्म पाने के लिए कड़ी मेहनत की है। लेकिन मैं अपनी शरीर की क्षमताओं और आवश्यकताओं के बारे में पूरी तरह जानता हूं। हालांकि मेरे संन्यास लेने का फैसला काफी मुश्किल रहा, क्योंकि इस सफर ने मुझे सब कुछ दिया, मैं इसे हमेशा याद रखूंगा। लेकिन अभी भी सेलिब्रेट करने के लिए मनाने के लिए बहुत कुछ है। ‘
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…