तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कमर दर्द के चलते नहीं खेल पाए थे. तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी. लेकिन इस बीच विराट कोहली और शिखर धवन का एक वीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें कोहली तीसरे टी20 मैच के दौरान शिखर धवन को मसाज देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया में विराट और धवन का ये वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो पर ट्विटरबाज अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 मैच में भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा किया. तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कमर दर्द के चलते नहीं खेल पाए थे. तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी. लेकिन इस बीच विराट कोहली और शिखर धवन का एक वीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें कोहली तीसरे टी20 मैच के दौरान शिखर धवन को मसाज देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर विराट और धवन का ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर ट्विटरबाज अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
बता दें कि भारतीय पारी के आखिरी ओवर में विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में बैठे शिखर धवन के सिर पर मालिश करते दिखे. शिखर धवन को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो इस मसाज से काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में शिखर धवन ने शानदार पारी खेली.उन्होंने इस मैच में 40 गेंदों में 47 रन बनाए थे. आउट होने के बाद जब धवन पवेलियन लौटे तब विराट कोहली उनके सिर की मसाज करते दिखाई दिए. बता दें कि टीम इंडिया ने ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. शिखर धवन ने इस सीरीज में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे अधिक 143 रन बनाए. धवन ने 14 स्थान की छलांग लगाते हुए टी-20 में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
https://twitter.com/anwaribrahim902/status/967463773710598144
Virat Kohli transferring his skills to Shikhar Dhawan #SAvIND #Dhawan #INDvsSA #bhuvi pic.twitter.com/QR5Hnnjvqj
— Arvind Shrivastav (@ARVINDHITMAN) February 24, 2018
Friendship Goals👬 #Kohli-Dhawan pic.twitter.com/YlRbVVZCNq
— viratian💙🇮🇳 (@viratisbest) February 24, 2018
Virat kohli apologising to Shikhar Dhawan 4 previous matches run out by giving him head massage 😂#shikhardhawan #INDvSA
# pic.twitter.com/njKSIB2TFN— नादान परिंदे 🇮🇳 (@Gauri_doonite) February 24, 2018
https://twitter.com/RoshniWalia45/status/967473097497485312
https://twitter.com/Sachinspired/status/967453268875001856
https://twitter.com/Shikharfanclub/status/967462306425679872
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, मिताली राज संभालेंगी कमान