नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का एलान किया जाएगा. एकदिवसीय सीरीज के लिए घोषित की जाने वाली टीम इंडिया में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल किए जाने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि पंत को टीम में बैकअप के रूप में शामिल किया जा सकता है. अगर गुवाहाटी में 21 अक्टूबर को खेले जाने वाले ओडीआई मैच में ऋषभ पंत को मौका मिला ये उनके करियर का पहला एकदिवसीय मैच होगा.
मीडिया खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि धोनी की जगह टीम में पंत को मौका दिया जा सकता है लेकिन ये अभी स्पष्ट नहीं है कि पंत का चयन तीन मैचों के लिए या फिर पूरी सीरीज के लिए किया जाएगा. जहां तक धोनी का सवाल है तो ये निश्चित है कि उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आई है लेकिन उनकी विकेटकीपिंग पहले की तरह शानदार है. महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे उन्होंने एशिया कप में 6 मैच खेले जिनमें चार पारियों में बल्लेबाजी की जिनमें 77 रन बनाए. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम सभी को पता है कि धोनो 2019 क्रिकेट विश्व कप तक खेलेंगे लेकिन ऐसे में पंत को निखारने में कोई हर्ज नहीं है, पंत एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो छठे या सातवें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.
वहीं ऋषभ पंत के चयन में टीम इंडिया के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आड़े आ सकते हैं. दिनेश कार्तिक ने एशिया कप में अच्छी बल्लेबाजी की थी, दिनेश कार्तिक ने एशिया कप में 33, 31, 1, 44 और 37 रनों की पारियां खेली थीं. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मैच में दिनेश कार्तिक को गलत आउट दिया गया था. अगर टीम में पंत को शामिल किया जाता है तो उनके लिए ये सुनहरा मौका होगा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर आगामी विश्व कप में टीम इंडिया में अपना स्थान सुनिश्चित करें.
#MeToo में फंसे श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा, भारतीय एयर होस्टेस ने लगाया आरोप
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…