Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि पंत को महेंद्र सिंह धोनी की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. लेकिन अभी ये स्पष्ट नहीं कि पंत को अगर टीम इंडिया में कितने मैचों में शामिल किया जाएगा. हाल ही में एशिया में महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे.

Advertisement
Inida vs West Indies: Can MS Dhoni Replaced By Wicketkeeper batsman Rishabh Pant for one day Series against West Indies
  • October 11, 2018 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का एलान किया जाएगा. एकदिवसीय सीरीज के लिए घोषित की जाने वाली टीम इंडिया में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल किए जाने की संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि पंत को टीम में बैकअप के रूप में शामिल किया जा सकता है. अगर गुवाहाटी में 21 अक्टूबर को खेले जाने वाले ओडीआई मैच में ऋषभ पंत को मौका मिला ये उनके करियर का पहला एकदिवसीय मैच होगा.

मीडिया खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि धोनी की जगह टीम में पंत को मौका दिया जा सकता है लेकिन ये अभी स्पष्ट नहीं है कि पंत का चयन तीन मैचों के लिए या फिर पूरी सीरीज के लिए किया जाएगा. जहां तक धोनी का सवाल है तो ये निश्चित है कि उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आई है लेकिन उनकी विकेटकीपिंग पहले की तरह शानदार है. महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे उन्होंने एशिया कप में 6 मैच खेले जिनमें चार पारियों में बल्लेबाजी की जिनमें 77 रन बनाए. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम सभी को पता है कि धोनो 2019 क्रिकेट विश्व कप तक खेलेंगे लेकिन ऐसे में पंत को निखारने में कोई हर्ज नहीं है, पंत एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो छठे या सातवें नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.

वहीं ऋषभ पंत के चयन में टीम इंडिया के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आड़े आ सकते हैं. दिनेश कार्तिक ने एशिया कप में अच्छी बल्लेबाजी की थी, दिनेश कार्तिक ने एशिया कप में 33, 31, 1, 44 और 37 रनों की पारियां खेली थीं. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मैच में दिनेश कार्तिक को गलत आउट दिया गया था. अगर टीम में पंत को शामिल किया जाता है तो उनके लिए ये सुनहरा मौका होगा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर आगामी विश्व कप में टीम इंडिया में अपना स्थान सुनिश्चित करें.

#MeToo में फंसे श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा, भारतीय एयर होस्टेस ने लगाया आरोप

अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ बोले- हमारे पास टेस्ट खिलाड़ियों की कमी नहीं, लाल गेंद से प्रैक्टिस करना जरूरी

 

Tags

Advertisement