• होम
  • खेल
  • INDW vs SAW: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका की हालत खराब, गिरे 3 विकेट

INDW vs SAW: वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका की हालत खराब, गिरे 3 विकेट

भारतीय टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 30 रन के आसपास है.

inkhbar News
  • February 2, 2025 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप 2025 के फाइनल में आज (2 फरवरी) भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है.यह मैच कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेला जा रहा है. भारतीय टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 30 रन के आसपास है.

साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका

दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसे दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा, जब बाएं हाथ की स्पिनर परुनिका सिसौदिया ने सिमोन लॉरेंस (0) को बोल्ड कर दिया. तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 11 रन था. तभी शबनम शकील ने दूसरी ओपनर जेम्मा बोथा को विकेट के पीछे कैच करा दिया। बोथा ने 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका 20 रन के स्कोर पर लगा, जब बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने डायरा रामलाकन को बोल्ड कर दिया.

विश्व कप का दूसरा संस्करण

आपको बता दें कि यह आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का दूसरा संस्करण है. पिछला संस्करण 2023 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था, जिसमें शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. अब इस बार भी भारतीय टीम का अब तक का अभियान शानदार रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने सभी छह मैच जीते हैं. निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने अब तक तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है.

भारतीय टीम की प्लेइंग 11

जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी तृषा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, वीजे जोशिथा, शबनम शकील, परुणिका सिसोदिया, वैष्णवी शर्मा.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI

जेम्मा बोथा, सिमोन लौरेन्स, फे काउलिंग, डियारा रामलकन, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, एशले वैन वीक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी.

Also read…

लोग मेरी पैंटी देखने… कास्टिंग काउच पर प्रियंका चोपड़ा का छलका दर्द, डायरेक्टर ने की घिनौनी डिमांड