नई दिल्ली: किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी ऐसी शुरुआत की. भारतीय महिला टीम टी-20 विश्व कप(ICC Womens T20 World Cup)पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा.जहां सभी भारतीय प्रशंसक ने कयास लगाए थे कि टीम शानदार शुरुआत करेगी. इसके एकदम विपरीत न्यूजीलैंड की टीम मैच एकतरफा जीतते हुए नजर आई. वहीं बता दें कि सोशल मीडिया पर भारतीय महिला टीम को काफी ट्रोल किया जा रहा है. हार के तुरंत बाद भारतीय महिला टीम पर तरह-तरह के मीम बनाने लगे. जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल, विमेंस टी-20 विश्व कप में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद अजीबो-गरीब मीम वायरल हो रहे. जिसमें एक एक्स यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा,”मेल फीमेल कंपैरिजन करवा लो बस” उसके बाद एक और यूजर ने लिखा, “एटीट्यूड 100% – अचीवमेंट जीरो %” तो इस तरह से नेटीजंस ने भारतीय महिला टीम को ट्रोल किया.
Male female comparison karvaa lo bass
Trophy to jete jaate nahi inse 🤣🤣#INDvNZ pic.twitter.com/ylqeGs79b9
— A. (@124Nagpur) October 4, 2024
भारतीय टीम से प्रशंसकों ने काफी अटकले लगाई थी वे अपना पहला जीत टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत करें, हालांकि उन्हें 58 रनों से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. हाल ही में भारतीय पुरुष टीम ने 2024 का टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने 2007 के बाद दूसरी बार विश्व कप अपने नाम किया था. वहीं भारतीय महिला टीम से भी यहाँ अटकले लगाई जा रही हैं . उनका अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. जिसमें टीम कि निगाहें जीत दर्ज कर सबका भरोसा वापस जीतने की होगी.
Ind vs NZ: वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही मिली शिकस्त, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से दी मात