कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाले में भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को 93 रनों से करारी शिकस्त दी. यह रन के हिसाब से भारत की टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. यह जीत भारत के लिहाज से कई मायनों में महत्वपूर्ण है, एक दो रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच खेला और कप्तान के तौर पर अपने पहले ही टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया.
कटक: टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद भारत ने कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाले में श्रीलंकाई टीम को शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. यह जीत भारत के लिहाज से कई मायनों में खास रही, एक दो रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहला टी20 मैच खेला और कप्तान के तौर पर अपने पहले ही टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने इतिहास रचते हुए बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया. इसके साथ ही इस भारतीय टीम ने अपने पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत का नया रिकॉर्ड कायम किया. बता दें कि टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को 93 रनों से मात दी. ये रनों के लिहाज से भारत की टी20 मुकाबले में अब तक की सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने इतने बड़े अंतर से किसी भी टीम को मात नहीं दी थी. इतने बड़े रनों की जीत टी20 में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी नहीं मिली है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम रनों के अंतर से मात देने के मामले में अंतरराष्ट्रीय टी20 में 15वें स्थान पर पहुंच गई है.
भारत ने बड़े अंतर से जीते ये पांच मैच
1. कटक में साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 93 रनों से जीत
2. कोलंबो में सितंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 90 रन से जीत
3. बैंगलोर में फरवरी 2017 में इंग्लैंड को 75 रनों से मात दी
4. ढाका में मार्च 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रन से जीत दर्ज की
5. श्रीलंका के खिलाफ रांची में 2016 में 69 रन से जीत रर्ज की
Today's win for India had their biggest ever margin of victory when batting first in a T20I! #howzstat #INDvSL pic.twitter.com/dtLC4gTVg7
— ICC (@ICC) December 20, 2017
बता दें इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया था. पहाड़ जैसे रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 16 ओवर में महज 87 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए. युजवेंद्र चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस साल रणजी क्रिकेट में धमाल मचाने वाले गौतम गंभीर ने बताया, कब कह रहे हैं क्रिकेट को अलविदा ?