Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कोलकाता टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

कोलकाता टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. कोलकाता टेस्ट में भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही वो एक साख कीर्तिमान अपने नाम करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पुजारा से पहले यह कारनामा करने वाले भारतीय एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री थे.

Advertisement
  • November 20, 2017 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता: भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. कोलकाता टेस्ट में भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. चेतेश्वर पुजारा कोलकाता टेस्ट के पांचवें दिन जैसी ही बल्लेबाजी करने उतरे वैसे ही वो 5 दिन लगातार बल्लेबाजी करने वाले दुनिया के 9वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए. पुजारा से पहले भारत के एम. जयसिम्हा और रवि शास्त्री इस सूची में जगह बना चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा ने कोलकाता टेस्ट के पहले दिन नाबाद 8 रन, दूसरे दिन नाबाद 39 रन, तीसरे दिन 5 रन, चौथे दिन नाबाद 2 रन और पांचवें दिन 22 रन बनाए. 

कोलकाता टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 11.5 ओवर का खेल हुआ था, इसमें पुजारा 8 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दूसरे दिन भी पुजारा 47 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. तीसरे दिन पुजारा 52 रन बनाकर आउट हुए. चौथे दिन के खेल में आखिरी क्षणों में भी पुजारा को बल्लेबाजी का मौका मिला. चौथे दिन पुजारा दो रन बनाकर नाबाद रहे और सोमवार को वो टेस्ट क्रिकेट में लगातार 5 दिन बल्लेबाजी करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. पांचवें दिन पुजारा 22 रन बनाकर आउट हुए.

टेस्ट मैच में लगातार 5 दिन बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों की सूची

1- एमएल जयसिम्हा (भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 23 जनवरी वर्ष 1960

2- जेफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया नॉटिंघम 28 जुलाई वर्ष 1977

3- किम ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 28 अगस्त वर्ष 1980

4- एलन लैंब (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज लॉर्ड्स 28 जून वर्ष 1984

5- रवि शास्त्री (भारत) बनाम इंग्लैंड कोलकाता 31 दिसंबर वर्ष 1984

6- एड्रियन ग्रिफिथ (वेस्टइंडीज) बनाम न्यूजीलैंड हैमिल्टन 16 दिसंबर वर्ष 1999

7- एंड्रू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड) बनाम भारत मोहाली 9 मार्च वर्ष 2006

8- एल्विरो पीटरसन (साउथ अफ्रीका) बनाम न्यूजीलैंड वेलिंग्टन 23 मार्च वर्ष 2012

9- चेतेश्वर पुजारा (भारत) बनाम श्रीलंका कोलकाता 16 नवंबर वर्ष 2017

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न कर रहे इस हॉट मॉडल को डेट

Tags

Advertisement