शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन के एक रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. दरअसल दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर कोहली ने अब तक 13 पारियों में कुल 870 रन बनाए हैं. अब अगर कोहली बाकी बचे दो टी-20 मैचों में 104 रन और बना लेते हैं तो एक दौरे पर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे. ब्रैडमैन ने 1930 के इंग्लैंड दौरे पर खेले 5 टेस्ट मैचों में 974 रन बनाए थे.
नई दिल्लीः भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज की हार की निराशा को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने ना सिर्फ खुद शानदार प्रदर्शन किया है बल्कि अपने टीम से भी विजयी प्रदर्शन भी करवाया है. वनडे सीरीज और पहले टी-ट्वेंटी में मिली जीत इसका जीता-जागता सबूत है. कोहली ने इस दौरे पर बल्ले से अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं और सचिन तेंदुलकर, लारा, विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है. इस दौरे पर कोहली को क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ने का मौका है.
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर कोहली ने अब तक 13 पारियों में कुल 870 रन बनाए हैं. इसमें से 558 रन एकदिवसीय सीरीज में, 286 रन टेस्ट सीरीज में और पहले टी 20 मैच में बनाए गए 26 रन शामिल हैं. अब अगर कोहली बाकी बचे दो मैचों में 104 रन और बना लेते हैं तो एक दौरे पर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ देंगे. ब्रैडमैन ने 1930 के इंग्लैंड दौरे पर खेले 5 टेस्ट मैचों में 974 रन बनाए थे. हालांकि 2 टी-20 मैचों में 104 रन बनाना कठिन हो सकता है लेकिन कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इसे मुश्किल नहीं कहा जा सकता.
वैसे बात करें तो एक दौरे पर सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कैरेबियन लीजेंड सर विवियन रिचर्ड्स के नाम है. रिचर्ड्स ने 1976 के इंग्लैंड दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज में कुल 1045 रन बनाए थे. विराट कोहली का लक्ष्य कुछ अलग कर रिचर्ड्स का यह रिकॉर्ड भी तोड़ने पर होगा. वह रिचर्ड्स के रिकॉर्ड से 175 रन दूर हैं. वहीं किसी एक दौरे पर 1000 रन बनाने वाला सिर्फ दूसरा बल्लेबाज बनने के लिए कोहली को दो टी-ट्वेंटी मैचों में 130 रन बनाना होगा.
विराट कोहली को आई अनुष्का शर्मा की याद, हनीमून की पैशेनेट फोटो शेयर कर किया प्यार का इजहार