Advertisement

IND vs SA: साउथ अफ्रीका पर भारत की जीत से पाक को भारी नुकसान, जानिए क्या कहते हैं समीकरण

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में इस समय टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें ग्रुप बी में शामिल हैं। जहां भारत अपना शुरूआती दो मुकाबला जीतकर अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है। वहीं पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। आज […]

Advertisement
IND vs SA: साउथ अफ्रीका पर भारत की जीत से पाक को भारी नुकसान, जानिए क्या कहते हैं समीकरण
  • October 30, 2022 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में इस समय टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें ग्रुप बी में शामिल हैं। जहां भारत अपना शुरूआती दो मुकाबला जीतकर अंकतालिका में टॉप पर बनी हुई है। वहीं पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। आज पर्थ के मैदान पर भारतीय टीम को अपना तीसरा मुकाबला टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम से खिलाफ खेलना है, जिसपर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भी नजर होगी।

4.30 बजे शुरू होगा भारत का मुकाबला

आज पर्थ के मैदान पर भारत अपना टी-20 वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा, जिसके लिए टॉस का सिक्का ठीक आधा घंटे पहले यानि 4.00 बजे उछाला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है। अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान जैसे मजबूत टीम को और दूसरे मैच सें नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम को मात देकर ग्रुप बी में टॉप पर बना हुआ है। वहीं साउथ अफ्रीका भी एक मुकाबला जीत कर मजबूत स्थिति में है जबकि एक मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

ऐसा समीकरण पाक को पहुंचाएगा फायदा

बता दें कि तीसरे मुकाबले में भारत टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम से भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस मुकाबले पर हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी नजर होगी। दरअसल पाक अपने शुरूआती दो मुकाबले हार कर टूर्नामेंट में अपना पोजिशन बिगाड़ चुका है। अब बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम सेमीफाइऩल में जगह बनाने के लिए लक की जरूरत है। अगर भारत साउथ अफ्रीका को हरा देता है और पाकिस्तान अपने तीनों मुकाबले को जीत लेता है तो बाबर सेना को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिल सकता है। जबकि ऐसा नहीं होने पर पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा।

IND vs SA: आज साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, जानिए किसका पलड़ा भारी

Advertisement