Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत की जीत हो सकती है आसान,नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के ये खिलाड़ी

भारत की जीत हो सकती है आसान,नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के ये खिलाड़ी

नई दिल्ली। गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड में भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल मैच से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। इस सेमीफाइनल मैच के दौरान इंग्लैड के धमाकेदार खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते हैं। चोटिल होने के कारण इन दिग्गजों के बाहर होने की आशंका जताई जा रही […]

Advertisement
भारत की जीत हो सकती है आसान,नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के ये खिलाड़ी
  • November 9, 2022 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड में भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप 2022 सेमीफाइनल मैच से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। इस सेमीफाइनल मैच के दौरान इंग्लैड के धमाकेदार खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते हैं। चोटिल होने के कारण इन दिग्गजों के बाहर होने की आशंका जताई जा रही है।

कौन हैं वह खिलाड़ी?

इंग्लिश मीडिया के अनुसार मंगलवार 8 नवंबर को ट्रेनिंग के दौरान मार्क वुड को चोट लग गई। इसके बाद वे टीम के किसी भी सेशन में हिस्सा नहीं ले पाए। कथित रूप से उनको किसी सामान्य बीमारी के लक्षण भी पाए गए हैं। हालांकि, उनके खेलने और न खेलने को लेकर अभी तक इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इन खिलाड़ियों के न खेलने का सिर्फ अनुमान मात्र ही लगाया जा रहा है।
वुड का नाम इस समय दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में आता है, और उनकी तेज़ गति अंग्रेजी टीम के लिए एक बड़ी प्लस प्वाइंट है, क्योंकि अधिकांश बल्लेबाजों को इससे निपटना मुश्किल होता है। टी 20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलियाकी विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई हैं। ऐसे में वुड भारतीय बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। यहाँ तक कि डेविड मलान के खेलने पर भी संदेह है।

कौन लेगा जगह इन खिलाड़ियों की?

मार्क वुड महत्वपूर्ण सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी फिटनेस हासिल नहीं कर पाते हैं, तो टाइमल मिल्स को वुड की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह लेने के लिए तैयारी करनी होगी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली के भी चोटिल होने के बाद मिल्स को इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह दी गई थी। वहीं, डाविड मलान की जगह फिल साल्ट को मौका मिलने की पूरी संभावनाएं हैं। ऐसे में इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के पास प्लस प्वाइंट है कि तेज़ गेंदबाज़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है कि, भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ दक्षिण अफ्रीकी टीम से ही पराजित हुई है।

Advertisement