Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मेलबर्न में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीता चौथा टेस्ट

मेलबर्न में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीता चौथा टेस्ट

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. अब भारत के लिए WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है.

Advertisement
  • December 30, 2024 12:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: मेलबर्न टेस्ट का नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में नहीं रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने इसे 184 रनों से जीत लिया है. इस बड़ी जीत के साथ उन्होंने सीरीज में भी बढ़त बना ली है. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया की दूसरी पारी 155 रनों पर ही सिमट गई. टेस्ट क्रिकेट में यह 49वीं बार है जब टीम इंडिया को 300 से ज्यादा के स्कोर का पीछा करते हुए हार का सामना करना पड़ा है.

टीम इंडिया की हार

चौथे दिन 9 विकेट खोकर 333 रनों की बढ़त लेने वाली ऑस्ट्रेलिया ने 5वें दिन अपने स्कोर में 6 रन और जोड़े और भारत को 340 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य को पार करना टीम इंडिया के लिए एमसीजी पर इतिहास रचने जैसा होता क्योंकि अब तक इस मैदान पर सबसे सफल रन चेज 332 रन का रहा है. लेकिन, ऐसा नहीं हो सका.

भारत के दिग्गज हुए फेल

मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी महज 155 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम के लिए ओपनर यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. उन्होंने ये रन 208 गेंदों का सामना करते हुए बनाए. जयसवाल के अलावा ऋषभ पंत टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 रन की पारी खेली. यशस्वी और पंत को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका, यही बड़ी वजह रही कि टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट न तो जीत सकी और न ही ड्रा करा सकी. रोहित शर्मा ने 9 रन और विराट कोहली ने 5 रन बनाए. केएल राहुल को लगातार दूसरी पारी में फेल होते देख ऐसा लग रहा है जैसे भारतीय टीम मैनेजमेंट का उन्हें नंबर 3 पर खिलाने का फैसला गलत था.

Also read…

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी, बारिश के बाद ठंड और कोहरे से कांपी दिल्ली

Advertisement