Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिक़ॉर्ड शानदार, 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिक़ॉर्ड शानदार, 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी।वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल में आॉस्ट्रेलिया से हार के बाद फिर से टीम इंडिया नई सिरे से शुरुआत करने जा रही है। इस सीरीज के साथ ही भारत की WTC 2023-25 की शुरुआत हो जाएगी। टीम इंडिया […]

Advertisement
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिक़ॉर्ड शानदार, 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत
  • July 10, 2023 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी।वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल में आॉस्ट्रेलिया से हार के बाद फिर से टीम इंडिया नई सिरे से शुरुआत करने जा रही है। इस सीरीज के साथ ही भारत की WTC 2023-25 की शुरुआत हो जाएगी। टीम इंडिया पुरानी हार को भुलाकर हर हाल में सीरीज जीतना चाहेगी। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है और पिछले 24 वर्षो में सिर्फ एक सीरीज गंवाया है।

12 जुलाई से सीरीज की शुरुआत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों कि शुरुआत 12 जुलाई से होगी। पहला मैच डोमिनिका के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 20 जुलाई से क्वीनस् पार्क में खेला जाएगा। वर्ष 2000 से लेकर अब तक टीम इंडिया पांच टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। सिर्फ साल 2002 में वेस्टइंडीज मे भारत को 2-1 से सीरीज हराया था। जबकि भारत नें वर्ष 2006, 2011, 2016,और 2019 में टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था ।

वेस्टइंडीज का घर में रिकॉर्ड शानदार

वेस्टइंडीज का अपने घर में रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है। वेस्टइंडीज और भारत के बीच अब तक 51 टेस्ट मैच वेस्टइंडीज में खेले गए है, जिसमें भारत को नौ मैचों में जीत और 16 में हार का सामना करना पड़ा है। 26 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे है। अगर बात करें डोमिनका के मैदान की तो वहां पर वेस्टइंडीज और भारत के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 2011 में खेला गया था, जो की ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। अगर बात करें कुल मुकाबले की तो कुल खेले गए 98 मुकाबले में भारत ने 22 और वेस्टइंडीज ने 30 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है।

वेस्टइंडीज में सबसे सफल गेंदबाज

साल 2010 से अब तक खेले गए टेस्ट मैचो में सबसे ज्यादा विकेट इंशात शर्मा ने लिए है, उन्होनें 17 पारियों में 41 विकेट हासिल किए है। दूसरे नंबर पर मोहम्मद शमी नें 20 विकेट हासिल किए है। तीसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन ने 17 विकेट प्राप्त किए है। चौथे स्थान पर प्रवीण कुमार ने 12 विकेट लिए है, हालांकि वो अब संन्यास ले चुके है।

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement